27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : स्टार प्रचारकों का लगने लगा ‘तड़का’, एक महीने बाद कल फिर उतरेंगे ‘सुपर स्टार’ पीएम मोदी, इधर राहुल-प्रियंका का इंतज़ार

Star Campaigners in Rajasthan Election 2023 : चुनाव नज़दीक- गर्माता जा रहा सियासी पारा, प्रचार और वोट अपील करने उतर रहे स्टार प्रचारक, कांग्रेस-भाजपा के पास हैं 40-40 'स्टार' नेता  

3 min read
Google source verification
Rajasthan Election 2023 Congress BJP BSP AAP RLP Star Campaigners list

प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरने लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा के 'सुपर' स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 9 नवंबर को उदयपुर में होंगे। वे यहां की बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में आठ विधानसभा क्षेत्रों की एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के ज़रिये प्रधानमंत्री और भाजपा की कोशिश ना सिर्फ मेवाड़ बल्कि वागड़ क्षेत्रों के मतदाताओं को भी साधने की रहेगी।

गौरतलब है कि स्टार प्रचारकों की आधिकारिक सूची जारी होने के बाद भाजपा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'चुनावी शंखनाद' कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को नागौर में एक के बाद एक तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की।

एक महीने बाद 'गरजेंगे' पीएम
पीएम मोदी का इस बार का राजस्थान दौरा लगभग एक महीने बाद लग रहा है। इससे पहले वे 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में जनसभा कर चुके हैं। उसके बाद से उनकी एक भी सभा नहीं हुई। जबकि पिछले साल सितंबर से इस साल के अक्टूबर तक उनकी प्रदेश में 13 सभाएं हो चुकी हैं।

दरअसल, राजस्थान से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी सहित अन्य स्टार प्रचारकों का फोकस ये दो राज्य रहे हैं। प्रधानमंत्री की इन राज्यों में तूफानी दौरे जारी हैं।

ये भी पढ़ें : सीएम गहलोत से लेकर पीएम मोदी तक लगा रहे दमखम, 'गारंटी' पर हो रहा कांग्रेस V/S भाजपा घमासान

कांग्रेस को राहुल-प्रियंका का इंतज़ार
कांग्रेस को भी फिलहाल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य प्रमुख स्टार प्रचारकों के दौरों का इंतज़ार है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय संगठन इन नेताओं के राजस्थान समेत अन्य चुनावी राज्यों में दौरों के कार्यक्रमों को अंतिम रुप दे रहा है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में पार्टी के बड़े चहरे चुनाव में वोट अपील करते दिखेंगे।

हालांकि कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के दिन ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा यहां हो चुका है। उन्होंने बीते 9 नवंबर को जोधपुर का दौरा किया था, जहां सीएम अशोक गहलोत के सरदारपुरा से नामांकन सभा में वे विरोधियों पर हमलावर रहे थे।

ये भी पढ़ें : आखिरी वक्त पर BJP ने बदले 3 प्रत्याशी, जानें कहां से और क्यों आना पड़ा 'बैक फुट' पर?

दोनों तरफ 40-40 स्टार प्रचारक
स्टार प्रचारकों की संख्या के मामले में कांग्रेस और भाजपा दोनों बराबरी पर हैं। दोनों ही पार्टियों ने पिछले दिनों 40-40 स्टार प्रचारकों की सूचियां जारी की हैं। इन सूचियों में प्रदेश स्तर के भी कई नेताओं को शामिल करते हुए बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है।

दोहरे किरदार में स्टार प्रचारक
कांग्रेस-भाजपा स्टार प्रचारकों में एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि इनमें से ज़्यादातर प्रदेश स्तरीय प्रचारक तो वो हैं जो खुद बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसी दोहरी भूमिका में रहने के कारण इन नेताओं का हर दिन का व्यस्त शेड्यूल बना हुआ है। वे खुद के साथ-साथ साथी प्रत्याशियों के लिए भी वोट अपील करने के लिए दौरे कर रहे हैं।

खुद चुनाव लड़ने वाले स्टार प्रचारकों में भाजपा से वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, किरोड़ी लाल मीना हैं तो कांग्रेस से सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा, डॉ. सीपी जोशी, हरिश चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीय, गोविंद राम मेघवाल, धीरज गुर्जर, प्रमोद जैन भाया और ममता भूपेश हैं।

मायावती-केजरीवाल भी दिखेंगे मैदान में
बसपा की स्टार प्रचारक मायावती भी जल्द राजस्थान चुनाव में सभाएं करेंगे। वे यहां चुनाव तारीख से महज़ सप्ताह भर पहले 17 नवंबर को आएंगी और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 8 तूफानी जनसभाएं करेंगी। इसी तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक अरविंद की सभाओं के भी कार्यक्रम होना तय है। वहीं आरएलपी पार्टी के एकमात्र स्टार प्रचारक की कमान हनुमान बेनीवाल ने संभाल राखी है, जो खुद खींवसर से प्रत्याशी हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग