5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ बयान पर राहुल गांधी को नोटिस, चुनाव आयोग का 25 नवंबर तक जवाब देने का आदेश

Election Commission Notice Rahul Gandhi : चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' तंज पर नोटिस जारी किया और उनसे 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है।  

2 min read
Google source verification
ece_1.jpg

Election Commission Notice Rahul Gandhi

Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के लिए नई मुसीबत। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। साथ ही चुनाव आयोग ने आज से एक दिन बाद 25 नवम्बर को नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है। राजस्थान में नई सरकार चुनने के लिए 25 नवम्बर को वोटिंग चल रही होगी। अगर चुनाव आयोग राहुल गांधी के बयान से संतुष्ट नहीं हुआ तो कार्रवाई भी कर सकती है। नोटिस में भाजपा की ओर से शिकायत करने का भी जिक्र गया है। राहुल गांधी पर चुनाव आयोग तेवर क्यों सख्त हुए जानें। मामला यह है कि 2 दिन पहले राहुल गांधी ने बाड़मेर की बायतु जनसभा में पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' कहे जाने से भड़की भाजपा ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने की मांग की है।

जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता

वहीं दूसरा बयान जिस पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है वह है राजस्थान के भरतपुर के नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं। पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है। दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सचिन पायलट को लेकर पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा, कांग्रेसी नेता हुए बैचेन जानें

तीसरे बयान का भी है जिक्र


तीसरे जिस बयान का जिक्र किया गया है, कभी इधर ले जाएगा तो कभी उधर ले जाएगा कभी आगे-पीछे ले जाएगा। बाद में पूरा फायदा चार-पांच उद्योगपतियों को दे देगा। उदाहरण देता हूं पिछले 9 साल में नरेंद्र मोदी जी ने 14,00,000 करोड़ रुपया हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों का कर्जा माफ किया है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं इन 14,00,000 लोगों 14,00,000 करोड़ रुपया में जो इन्होंने 1015 लोगों को दिया है।

यह भी पढ़ें - भरतपुर के नदबई में राहुल गांधी बोले, जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, जानें निशाने पर कौन था?