
,,
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग अभियान चला रहा है। जयपुर जिले के 1.82 लाख नवमतदाताओं पर इसके लिए फोकस किया जा रहा है। इन युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए कॉलेज, कॉलोनियों और कच्ची बस्तियों में जाकर युवाओं के क्लब बनाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए तीन मोबाइल एप की जानकारी इन मतदाताओं को दी जा रही है ताकि ये युवा वीडियो, ऑडियो और शॉर्ट फिल्म के जरिए सभी मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।
ये हैं एप और खासियत
वोटर हेल्प लाइन एप : इस एप के जरिए व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है। इसमें दिए गए विकल्प के अनुसार आवेदन करना होगा।
सक्षम एप : यह एप वृद्ध या दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए बनाया गया है। एप पर 80 साल से अधिक उम्र का वृद्ध का अगर रजिस्ट्रेशन होता है तो उसे घर बैठे ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग को वोट देने सुविधा मिलेगी।
सी विजिल एप : इस एप की मदद से मतदान केन्द्र पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना डाली जा सकती है। उम्मीदवार अगर किसी को प्रलोभन दे रहा है तो सूचना डाली जा सकती है। इसमें वीडियो और ऑडियो की सुविधा भी है।
केवायसी : इस एप का मतलब है नो योर कंडिडेट। इसमें मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार कितना पढ़ा हुआ है या फिर उसके पास प्रोपर्टी कितनी है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वीप की नोडल प्रभारी शिल्पा सिंह के निर्देशन में युवाओं के अलग-अलग क्लब बनाकर ऑडियो-वीडियो बनवाए जा रहे हैं, ताकि युवा हर वर्ग के मतदाताओं को मतदान का महत्व समझा सकें और आयोग के नवाचार की जानकारी दे सकें। स्निग्धा शर्मा, कॉडिनेटर, स्वीप जयपुर
Published on:
22 Sept 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
