
जयपुर। महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को महंगाई राहत कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ गारंटी कार्ड बांटने की फोटो सोशल मीडिया से हटानी पड़ी। चुनाव आयोग के ‘सी विजिल’ ऐप पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आई, जिस पर प्रशासन हरकत में आया और दौसा कलक्टर ने मंत्री ममता भूपेश से फोटो हटवा दिया।
आचार संहिता लागू होने के बाद ऐप पर प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन की 3,566 शिकायतें आईं, जिनमें से 700 को सही मानते हुए कार्रवाई की गई। सबसे ज्यादा शिकायतें 490 जयपुर जिले से आईं। भूपेश ने महंगाई राहत कार्यक्रम में महंगाई राहत कार्यक्रम के गारंटी कार्ड बांटने का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें अधिकारी भी दिख रहे थे। ऐप पर शिकायत आई। कलक्टर ने मंत्री ममता भूपेश से बातकर फोटो हटवा दी।
ऐसे मामलों में कार्रवाई
- सरकारी योजनाओं के पोस्टर-बैनर।
- मतदाताओं को प्रलोभन के लिए सामान या नकदी आ रही है।
- अवैध रूप से पटाखे बन रहे हैं
- शराब आदि नशीले पदार्थों की तस्करी।
Published on:
16 Oct 2023 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
