18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, जानें पहले दिन कितने प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम सोमवार से शुरू गया है। अभी 55 सीटों पर ही कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Election 2023 : nomination papers filed on first day in rajasthan

Rajasthan election 2023 : जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम सोमवार से शुरू गया है। अभी 55 सीटों पर ही कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। जबकि 145 सीटें ऐसी है जहां या तो कांग्रेस या भाजपा का प्रत्याशी तय नहीं हो पाया है। पर्चे 6 नवंबर तक भरे जाएंगे, ऐसे में दोनों ही दलों में शेष नाम फाइनल करने की कवायद तेज हो गई है। पहले दिन 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए।

पहले दिन 7 उम्मीदवारों ने गंगानगर, गढ़ी, भीलवाड़ा, बहरोड़, बानसूर, नोखा और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए। घाटोल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार नानालाल निनामा ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए। आमने-सामने के मुकाबले तय नहीं होने से उन सीटों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी रंग में नहीं आ पा रहा है जिनको प्रतिद्वंद्वी का इंतजार है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चुनाव प्रचार पूरे रंग में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के गढ़ टोंक से पहले दिन सर्वाधिक बिके नामांकन पत्र, राजस्थान की हॉट सीट

पांच साल में नानालाल की सम्पत्ति 38 लाख रुपए घटी
घाटोल से कांग्रेस उम्मीदवार नानालाल निनामा की पांच साल में सम्पत्ति घट गई है। वर्ष 2018 में भरे नामांकन में उन्होंने अपनी सम्पत्ति 1 करोड़ 35 लाख की बताई थी। सोमवार को भरे गए नामांकन में उन्होंने सम्पत्ति 97 लाख रुपए की बताई है।

यह भी पढ़ें : राजेन्द्र गुढ़ा के साथ पत्नी ने भी खरीदा नामांकन पत्र