PM Modi Jaipur Road Show Traffic System : पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार शाम 6 बजे जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की खास तैयारी की गई है। घर से निकलने के पहले ट्रैफिक व्यवस्था देख लें नहीं तो परेशानी में पड़ जाएंगे।
Rajasthan Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर में मंगलवार शाम 6 बजे रोड शो होगा। इस दौरान ट्रैफिक की त्रिस्तरीय विशेष व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जौहरी बाजार, हवा महल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में वाहनों की पार्किंग पूर्णता निषेध रहेगी। एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों का संचालन निर्बाध रूप से संचालित रहेगा। जानें ट्रैफिक व्यवस्था की नई व्यवस्था।
सामान्य यातायात यहां से डायवर्ट
- गलता गेट चौराहे से रामगढ़ चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को गलता गेट चौराहे से दिल्ली रोड।
- आमेर से आने वाले यातायात को सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे। यहां ट्रैफिक का दबाव होने पर रामगढ़ मोड़ से धोबी घाट की तरफ डायवर्ट।
- रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ आने वाली यातायात को समांतर मार्ग पर।
- फुटा खुर्रा से बड़ी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं।
- ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से छोटी चौपड़ आने वाले यातायात को माउंट रोड व चौगान चौराहे से 12 भाइयों के चौराहा।
- संजय सर्किल से चांदपोल आने वाले यातायात को संसार चंद रोड पर। संजय सर्किल पर अत्यधिक दबाव होने पर झोटवाड़ा रोड की तरफ से आने वाले यातायात को दूध मंडी से माधोसिंह सर्कल पानीपेंच से जयसिंह हाईवे।
- गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेरी गेट आने वाले यातायात को सेंट जेवियर स्कूल चौराहे की तरफ। 5 बत्ती पर यातायात दबाव होने पर गवर्नमेंट हॉस्टल से गवर्नमेंट प्रेस की तरफ।
- अजमेरी गेट से किशनपोल जाने वाले यातायात को अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहे की तरफ डायवर्ट।
- घाटगेट से परकोटा में प्रवेश करने वाला यातायात समांतर मार्गों पर।
- गणगौरी बाजार से सार्दूल सिंह की नाल, नगर परिषद की मोरी, जननी डयोढ़ी से गोविंद देव मंदिर की तरफ चलने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
- गुरुद्वारा रोड से घाटगेट चौराहे की तरफ आने वाले यातायात को गोविंद मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- गांधी सर्किल से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहा से की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। आरोग्य पथ तिराहा से यातायात को सूचना केंद्र की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- टोंक रोड पर अजमेरी गेट की तरफ आने वाले यातायात को पृथ्वीराज टी पॉइंट से पृथ्वीराज रोड अशोक मार्ग टी पॉइंट्स अशोक मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
- कार्यक्रम के दौरान अजमेरी गेट से घाटगेट की तरफ यातायात का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
- सिंधी कैंप बस अड्डे से संचालित होने वाले रोडवेज बसें परकोटा या उसके आसपास के मार्गों की बजाय बाहरी मार्गों से डायवर्ट होंगी।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी आज बारां के अंता और कोटा में करेंगे जनसभाएं, जयपुर में होगा रोड शो
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग व्यवस्था -
1. कन्वेशन सेंटर से रॉयल्टी तिराहा तक।
2. तुलसी सर्किल से टीला नंम्बर 7 तक।
3. आदर्श नगर सूरज मैदान।
4. सोफिया स्कूल से जनता कोलोनी रोड पर।
5. ग्रामीण पुलिस लाइन के सामने।
6. जलमहल के सामने।
7. गलता गेट से ईदगाह तक दिल्ली रोड।
8. जालुपुरा पुलिस स्टेशन के पास खाली जगह पर।
9. पारीक कॉलेज रोड पर कांति चन्द रोड पर।
10. जयक्लब चौराहा से महावीर मार्ग।
11. महारानी कॉलेज ग्रांउण्ड।
12. सेंट जेवियर से स्टैच्यू सर्किल तक।
13. पृथ्वीराज रोड पर सेन्ट्रल पार्क गेट नं-3 तक एक लेन में।
14. सेंट्रल पार्क गेट नं - 3, 4 व 5 में बने पार्किंग स्थल पर।
यह भी पढ़ें - खाटू में कल से तीन दिन तक धारा 144 लागू, कलक्टर ने जारी किया आदेश, आतिशबाजी भी BAN