scriptRajasthan Election 2023 PM Modi Anta Baran and Kota Public Meetings Jaipur road show today | Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी आज बारां के अंता और कोटा में करेंगे जनसभाएं, जयपुर में होगा रोड शो | Patrika News

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी आज बारां के अंता और कोटा में करेंगे जनसभाएं, जयपुर में होगा रोड शो

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2023 08:44:45 am

PM Modi Jaipur Road Show Today : पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को भी राजस्थान दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी बारां के अंता और कोटा में जनसभाएं करेंगे। फिर पीएम मोदी शाम 6 बजे जयपुर में रोड शो करेंगे।

pm_modi_1.jpg
PM Modi
Rajasthan Election 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को भी राजस्थान दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी बारां के अंता और कोटा के दशहरा मैदान में जनसभाएं करेंगे। फिर पीएम मोदी शाम 6 बजे जयपुर में रोड शो करेंगे। इस रोड शो का रोड मैप जयपुर शहर की 8 विधानसभा सीटों में आने वाली चार अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों को कवर करना है। भाजपा की राजस्थान इकाई के प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने प्रधानमंत्री की जनसभाओं के लिए तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि कोटा के इतिहास में यह हमारी सबसे विशाल जनसभा होगी। दशहरा मैदान में होने वाली जनसभा में कोटा और बूंदी की 9 विधानसभा सीटों के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जोशी ने आगे कहा, जहां भी प्रधानमंत्री जा रहे हैं वहां जनता की ओर से हमें उम्मीद से ज्यादा सकरात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही है।

जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो

जयपुर में आज मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है। कोने-कोने पर जवान नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 6 बजे सांगानेरी गेट से शुरू होगा। इसके बाद पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। फिर पीएम मोदी रथ में सवार होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते हुए पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर रोड शो खत्म होगा। यह रोड शो करीब 5 किलोमीटर लम्बा होगा। अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में धार्मिक स्थल से शुरू होने वाले इस रोड शो के जरिए भारतीय जनता पार्टी बड़े संदेश देने की कोशिश कर रही है। सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर में साढ़े तीन किमी लम्बा रोड शो किया।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान चुनाव में सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी का नाम जानें, उम्र जानकर हो जाएंगे हैरान



भाजपा के गढ़ जयपुर शहर पर पीएम मोदी की नजर

जयपुर शहर में चुनाव 2018 में कांग्रेस ने सेंध लगाकर 8 में से 5 सीटों पर विजय हासिल की थी। इसमें हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर, सिविल लाइंस और झोटवाड़ा विधानसभा पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया। वही सांगानेर, मालवीय नगर और विद्याधर नगर सीट पर भाजपा ने अपनी भगवा पताका फहराई। पीएम मोदी के रोड शो का जलवा मुख्यतः हवामहल, किशनपोल और आदर्शनगर विधानसभा सीटों पर दिखेगा जो अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटें है।

यह भी पढ़ें

खाटू में कल से तीन दिन तक धारा 144 लागू, कलक्टर ने जारी किया आदेश, आतिशबाजी भी BAN

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.