Rajasthan Congress Candidates List 2023: जयपुर। कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी सूची जारी कर 56 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस सूची में 6 विधायकों के टिकट काटे गए हैं तथा 10 विधायकों को फिर मौका दिया है। 2 बसपा से आए और 2 निर्दलीय विधायक को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन तिजारा से बसपा विधायक संदीप यादव और गंगानगर से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ का टिकट काटा गया है।
कांग्रेस 200 में से अब तक 151 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इसमें 77 विधायक शामिल हैं, जबकि करीब 30 नए चेहरे शामिल हैं। वहीं 9 निर्दलीय और बसपा से आए 4 विधायकों को भी सियासी संकट में साथ देने की एवज में टिकट देकर उपकृत किया है। चौथी सूची में 7 महिला और 4 मुस्लिम चेहर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की जारी चौथी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट