
Diya Kumari
Rajasthan Biggest Victory : राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने विद्याधर नगर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 71 हजार 368 वोटों से हराया, जो इस बार राज्य में जीत का सबसे बड़ा अंतर है। जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी की जीत को राजस्थान में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। दीया कुमारी को जहां 1,58,516 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल 89,780 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दीया कुमारी ने अपनी भारी जीत का श्रेय विद्याधर नगर की जनता को दिया।
दीया कुमारी ने कहा, यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि विद्याधर नगर के सभी निवासियों.. हर भाई, बहन और बेटी तथा सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने मुझे इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का यह सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किया। मैं विद्याधर नगर के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।
यह भी पढ़ें - Udaipurwati Seat Result 2023 : उदयपुरवाटी सीट से राजेंद्र गुढ़ा ने सबको चौंकाया, जानें कितने मिले वोट
सात सांसद का हाल जानें
दीया कुमारी (सांसद राजसमंद ) - विद्याधर नगर सीट - जीते
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (सांसद जयपुर ग्रामीण लोकसभा) - झोटवाड़ा - जीते
बालकनाथ (सांसद अलवर) - तिजारा सीट - जीते
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (राज्यसभा सांसद) - सवाई माधोपुर सीट - जीते
नरेंद्र कुमार खीचड़ (सांसद झुंझुनूं) - मंडावा सीट - 18717 वोट से हारे
देवजी पटेल (सांसद) - सांचोर सीट - 64983 वोट से हारे
भागीरथ चौधरी (सांसद अजमेर) - किशनगढ़ सीट - 46111 वोट से हारे
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 Results : राजस्थान चुनाव में कौन जीता कौन हारा, जानें रिजल्ट
Updated on:
04 Dec 2023 10:28 am
Published on:
04 Dec 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
