
Rajasthan election 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिन पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं में बेचैनी बढ़ा दी है। दोनों ही दलों के आला नेता शुक्रवार को मजबूत बागियों और निर्दलीयों की सूची तैयार करने में जुटे रहे। कुछ नेताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठकें भी कीं। दोनों दलों के नेताओं ने बागियों और निर्दलीयों से बातचीत करना भी तेज कर दिया है। निर्दलीय किसी का नाम तो नहीं बता रहे, लेकिन यह जरूर स्वीकार कर रहे हैं कि उनके पास दोनों दलों के नेताओं की ओर से फोन आ रहे हैं। भाजपा से चार तो कांग्रेस से दो बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से बात कर रहे हैं। इनके अलावा पार्टी के स्थानीय नेताओं को भी संपर्क रखने के साथ निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान भाजपा-कांग्रेस बहुमत से कुछ दूर नजर आए तो बागियों को तत्काल हवा में उड़ाने के लिए चौपर (हेलीकॉप्टर) भी तैयार कर लिए गए हैं। इन नेताओं को जहां बाड़ाबंदी होगी, वहां सीधे पहुंचाया जाएगा। दोनो ही दलों ने करीब 12 से 15 निर्दलीय-बागियों की सूची तैयार कर रखी है, जिनसे बातचीत की जा रही है। उधर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि कि कांग्रेस ने बेंगलूरु के नजदीक दो रिसोर्ट बुक करवा लिए हैं, जहां विधायकों की बाड़ाबंदी की जाएगी।
अन्य दलों से भी संपर्क...
राज्य के दोनों प्रमुख दलों के नेता पार्टी से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे नेताओं के अलावा अन्य दलों के आला नेताओं व उम्मीदवारों से भी संपर्क साध रहे हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिमी राजस्थान में हाल ही नई बनी पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बाप) से भी संपर्क साध रहे हैं। इस पार्टी के 3 से 5 उम्मीदवार जीतने की स्थिति में हैं। जो दल पूरी तरह समर्थन में आएगा, उसको भी बाड़ाबंदी में शामिल किया जा सकता है।
अब गले लगाने को तैयार
दोनो दलों के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जो पार्टी छोड़ कर बागी हुए हैं। उन्हें यह कहा जा रहा है कि वे तो घर के ही हैं। यदि जीतते हैं तो वापस आ जाएं। पार्टी उनका पूरा सम्मान रखेगी। उनसे किसी तरह का गिला शिकवा नहीं रहेगा। कुछ 'मजबूरियां' रहीं, जिस वजह से टिकट नहीं मिल सका। सरकार बनी तो बड़ी जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी और 'हर तरह' से ख्याल रखा जाएगा।
भाजपाः दिनभर चला बैठकों का दौर
भाजपा नेता वैसे तो खुले तौर पर दावा कर रहे हैं कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं। पार्टी को पूरा बहुमत आ रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर चार बड़े नेता जरूर बागियों-निर्दलीयों से सम्पर्क में जुटे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी बैठकों में व्यस्त रहे, वहीं वसुंधरा राजे अपने आवास पर ही अलग-अलग लोगों से मिलती रहीं। सांचौर से चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी जीवाराम चौधरी को जन्मदिन की बधाई भी दी। चौधरी ने इसका एक वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वसुंधरा राजे देर शाम संघ कार्यालय भी पहुंचीं और राज्यपाल से भी मुलाकात की।
कांग्रेसः दो दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी व नेताओं से मिले
चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति को लेकर कांग्रेस में भी दिनभर बैठकों का दौर चला। कांग्रेस की ओर से यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभाल रहे हैं। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी लगातार संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी सहित 25 से 30 नेता व प्रत्याशियों ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उम्मीदवार से मुख्यमंत्री ने फीडबैक भी लिया। उधर, कांग्रेस वॉर रूम भी फिर सक्रिय हो गया है। वॉर रूम में मतदान के बाद की स्थिति को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
इन बागी-निर्दलीयों को राजनीतिक दल मान रहे मजबूत
बाड़मेर- प्रियंका चौधरी
शिव - रविन्द्र सिंह भाटी या फतेह खान
जिला चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ - चंद्रभान सिंह आक्या
जिला नागौर
डीडवाना - यूनुस खान
जिला भीलवाड़ा
शाहपुरा - कैलाश मेघवाल
जिला चूरू
सरदारशहर- राजकरण चौधरी
जिला अजमेर
मसूदा - वाजिद खान चीता
जिला भरतपुर
बयाना - रीतू बानावत
जिला जालौर
सांचौर - जीवाराम चौधरी
जिला श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर - करूणा अशोक चांडक
सादुलशहर- ओम विश्नोई
जिला झालावाड़
मनोहरथाना- कैलाश मीना
जिला जयपुर
शाहपुरा - आलोक बेनीवाल
भाजपा में ये नेता कर रहे सम्पर्क-
- वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठाैड़, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सी पी जोशी।
कांग्रेस में ये नेता कर रहे सम्पर्क
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा एवं टीम।
Published on:
02 Dec 2023 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
