
Rlp Candidate List For Rajasthan: हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान में नामांकन के अंतिम दिन अपने उम्मीदवारों की 9वीं और 10वीं सूची जारी की। दोनों सूची में 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। इनमें झोटवाड़ा समेत कई हॉट सीट शामिल हैं।
सूची में सीकर से सीताराम नायक, बाड़ी से रम्बो कुमारी गुर्जर, मांडलगढ़ से भैरूलाल गुर्जर, बेगू से नरेश फौजी, झोटवाड़ा से जीवण राम सुंडा, उदयपुरवाटी से विकास गिल, डेगाना से लक्ष्मण सिंह मूवाल, मकराना से अमराराम चौधरी उर्फ अमरसिंह, पाली से डूंगरराम पटेल, निंबाहेड़ा से शंभूलाल जाट और अंता से करामत को टिकट दिया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा की है। पार्टी ने प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार तारानगर विधानसभा सीट से मुकेश लाटा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने इस बार तारानगर सीट से राजेंद्र राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने मौजूदा विधायक नरेंद्र बुढ़ानियां को यहां से उम्मीदवार बनाया है। हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर से चुनाव मैंदान में उतरे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने तेजपाल मिर्धा और भाजपा ने रेवत राम डांगा को राजस्थान के चुनावी रण में उतारा है।
रेवत राम डांगा ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी, वे इससे पहले रालोपा से जुड़े थे, रालोपा छोड़ वे भाजपा में आए है। वे कभी हनुमान बेनीवाल के साथ चुनाव में प्रचार किया करते थे, बड़े नेताओं में शुमार थे। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को सभी 200 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
Published on:
06 Nov 2023 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
