
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश भर में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान कुछ घंटों तक तो सुरक्षित और शांतिपूर्ण जारी रहा। लेकिन सात से आठ घंटे बीतने के बाद कहीं-कहीं से छिट-पुट, तो कहीं से भारी बवाल की खबरें भी आने लगीं। सीकर की फतेहपुर विधानसभा सीट से सामने आई ऐसी ही एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यहां चलते मतदान के बीच दो पक्ष आपस में भिड़ गए और माहौल खराब हो गया। बताया गया है कि पुलिस को स्थितियां संभालने के लिए यहां हवाई फायर भी करना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर स्थित बोचीवाल भवन के पीछे स्थित एक मोहल्ले में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। दोनों तरफ से बेकाबू हुई स्थितियों से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
सामने आया है कि दो पक्षों के बीच पथराव की इस घटना से स्थानीय क्षेत्र के लोग इतने डरे-सहमे, कि उन्होंने अपने-अपने घरों में दुबककर जान बचाई। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस और चुनाव ड्यूटी में तैनात अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : मतदान बूथ पर पार्षद प्रतिनिधि से मारपीट, भारी पुलिस जाप्ता तैनात
Published on:
25 Nov 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
