
Rajasthan Election: भाजपा ने जयपुर में अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। गुरुवार को प्रचार के अंतिम दिन पार्टी और ज्यादा ताकत लगा रही है इसीलिए पार्टी के स्टार प्रचारक और हिन्दुत्व के प्रमुख चेहरे कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ झोटवाड़ा में जनसभा करेंगे। उधर भाजपा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा को प्रचार में उतारा है। पार्टी को उम्मीद है कि इन दोनों नेताओं के प्रचार से पार्टी को चुनाव जीतने में मदद मिलेगी। आदित्यनाथ झोटवाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में सवेरे 10 बजे कालवाड रोड पर बजरंग द्वार पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह अन्य प्रत्याशी भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करके अपने पक्ष में माहौल बनाने का पूरा जतन करेंगे।
यह भी पढ़ें : मतदाता अभी नहीं खोल रहे पत्ते, प्रत्याशी बहा रहे पसीना
हनुमान चालीसा पाठ भी
भाजपा ने इस चुनाव को पूरी तरह हिन्दुत्व पर मोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी का परकोटे में धुआंधार शो कराकर किशनपोल, हवामहल और आदर्शनगर सीट पर भाजपा को मजबूत करने में पूरी ताकत लगाई थी। पार्टी के किशनपोल प्रत्याशी चन्द्रमनोहर बटवाड़ा गुरुवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे।
Updated on:
23 Nov 2023 08:48 am
Published on:
23 Nov 2023 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
