25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में 14 मौजूदा भाजपा विधायकों के टिकट कटे, क्या राजस्थान में भी काटे जाएंगे?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 78 सीटों की घोषणा की है। जिसमें 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। अगर यही फार्मूला राजस्थान में लागू हुआ तो 40 से 50 फीसदी टिकट काटे जा सकते हैं। ये दोनों बड़े राज्य हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

bjp

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटने जा रही है। लेकिन टिकट काटने से पूर्व पार्टी विधायकों को विश्वास में लेगी ताकि उनके समर्थक किसी तरह का विरोध न करे।

पार्टी की ओर से यह विश्वास भी दिलाया जाएगा कि सरकार बनने के बाद उन्हें दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई 78 सीटों में से 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। उसके बाद विधायक समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

दिया जाएगा संदेश:
टिकट कटने वाले विधायकों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से संदेश दिया जाएगा कि आप किसी तरह से आहत न हो। बल्कि चुनाव में जमकर सहयोग करें और सरकार बनने के बाद आपको उचित जिम्मेवारी दी जाएगी।

40-50 फीसदी के कटेंगे टिकट:
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 78 सीटों की घोषणा की है। जिसमें 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। अगर यही फार्मूला राजस्थान और मध्य प्रदेश में लागू हुआ तो 40 से 50 फीसदी टिकट काटे जा सकते हैं। ये दोनों बड़े राज्य हैं।