
करवा चौथ विशेष : ऐसा कुछ राजस्थान की एक मंत्री के साथ हुआ, कहानी शायद आपको फिल्मी लगे
जयपुर। बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल व्यस्तताओं के बावजूद तीज-त्यौहार चाव से मनाती हैं। करवा चौथ पर पत्रिका से अपने अनुभव साझा करते हुए भदेल काफी भावुक हो गई। उन्होंने अपनी कहानी कि शुरुआत करते हुए कहा कि आपको यह शायद एक फिल्मों की प्रेम कहानी लगे, लेकिन यह असल में मेरे जीवन में हुआ।
भदेल ने बताया कि वर्ष 2015 में जिला परिषद के चुनावों में वे श्रीगंगानगर जिले की प्रभारी थीं। तब करवा चौथ की रात को वे अजमेर नहीं आ सकीं। मैंने ट्रेन पकड़ी और जयपुर के लिए रवाना हुईं। इस सफर के दौरान ही मैंने लगातार चंद्रोदय का इंतजार किया और चांद नजर आने पर तुरंत अपने फोन मिलाकर पति से बात की। चंद्रमा के दर्शन करते हुए ही ट्रेन की खिडक़ी से चंद्रदेव को जल चढ़ाया।
भदेल उस रात को याद करते हुए कहतीं हैं, कि जीवन में लगभग सभी करवा चौथ उन्होंने पति भीम सिंह के साथ अजमेर में मनाई थी, लेकिन यही एक करवा चौथ ऐसी थी, जब वे दोनों साथ नहीं थे। पर मोबाइल, ट्रेन और चंद्र दर्शन के मेल ने उन्हें ऐसा मौका दिया, जिसे वे जिन्दगी भर नहीं भूल पाएंगी।
Published on:
27 Oct 2018 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
