
assembly general election 2023
rajasthan election राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पीपल्स ग्रीन पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पीपल्स ग्रीन पार्टी ने राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट सरदारपुरा से डॉ.सुरैया बेगम को टिकट दिया है। सरदारपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हैं। भाजपा ने अभी तक इस सीट पर उम्मीदवार तय नहीं किया है। इसके अलावा पीपल्स ग्रीन पार्टी ने विराट नगर से ज्योति देवी गुर्जर, फुलेरा से नारायण लाल चौधरी, झोटवाड़ा से जितेंद्र योगी, हवामहल से रेखा सिंह, बगरू से किरण वाल्मीकि, बस्सी से मालीराम नायक को चुनाव मैदान में उतारा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 6 नवंबर तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे लेकिन अभी भी भाजपा और कांग्रेस राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी हैं। राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा अब तक दो सूचियों में 124 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। 21 अक्तूबर को भाजपा ने 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इसमें वसुंधरा राजे समेत उनके कई समर्थकों को भी टिकट दिया गया था। वहीं, पहली सूची में भाजपा ने 7 सांसदों समेत 41 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस ने पांच सूची में 156 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। राजस्थान में 200 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर होना हैं और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।
पीपल्स ग्रीन पार्टी ने किसे कहां से दिया टिकट
संगरिया- अनुप्रित कौर
नोखा- उम्मरदीन खिलजी
चूरू- लाल चंद स्वामी
रतनगढ़- भवानी सिंह भाटी
सुजानगढ़- शंकर लाल नायक
फतेहपुर- रणवीर गांवरिया
विराट नगर- ज्योति देवी गुर्जर
फुलेरा- नारायण लाल चौधरी
झोटवाड़ा- एडवोकेट जितेंद्र योगी
हवामहल- रेखा सिंह
बगरू- किरण वाल्मीकि
बस्सी- मालीराम नायक
मुंडावर- मातादीन शर्मा
बहरोड़- एडवोकेट हेमंत शर्मा
थानागाजी- जितेंद्र शर्मा
अलवर ग्रामीण- प्रदीप वर्मा
धौलपुर- माखन बघेल
बांदीकुई- मानसिंह गुर्जर
दौसा- बाबूलाल सैनी
सवाई माधोपुर- एडवोकेट उत्तम कृष्ण सोलंकी
मालपुरा- कमलेश चौधरी
ब्यावर- मिश्री काठात
डीडवाना- अर्जुन सिंह
मकराना- इम्तियाज गौड़
लोहावट- अजयपाल सिंह
सरदारपुरा- डॉ.सुरैया बेगम
शिव- सवाई सिंह
बाड़मेर- मस्साराम
सिवाना- शैतान सिंह राजपुरोहित
चौहटन- लूनाराम मेघवाल
झाड़ोल- चरण सिंह गरासिया
उदयपुर- भूरी सिंह
खेरवाड़ा- राजेन्द्र मीणा
चौरासी- एडवोकेट शंकर लाल बामणिया
आसींद- पारस साहू
डग- मोहन वर्मा
झालरापाटन- पवन मेहर
Published on:
02 Nov 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
