9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लिए कांग्रेस की अगली सूची को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी जारी

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और सूची आज रात तक आ सकती है। सूची में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
congress_candidate_list.jpg

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। इसके बावजूद प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अब तक सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतार सकी हैं। सूत्रों के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और सूची आज रात या कल तक आ सकती है। सूची में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं। सूची में 20 से 25 नाम हो सकते हैं।

अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इसमें 77 विधायक शामिल हैं, जबकि करीब 30 नए चेहरे शामिल हैं। कांग्रेस ने 31 अक्टूबर को राजस्थान चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर 61 उम्मीदवार घोषित किए थे। इन सूचियों में 8 विधायकों के टिकट काटे गए तथा 14 विधायकों को फिर मौका दिया गया। टिकट कटने वालों में कांग्रेस के 6 विधायकों के अलावा तिजारा से बसपा विधायक संदीप यादव और गंगानगर से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ भी शामिल हैं।


कई मौजूदा विधायकों और नेताओं ने जाहिर की नाराजगी

कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर असंतोष भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चौथी और पांचवी सूची जारी होने के बाद कई मौजूदा विधायकों और नेताओं ने अपने नाराजगी जाहिर की है। राजस्थान में अब कांग्रेस के केवल 44 प्रत्याशियों के नाम का एलान होना बाकी है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर 25 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। 3 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत, पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया निर्दलीय ताल ठोकने का एलान

राजस्थान चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक चार सूची में प्रदेश की 184 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब भाजपा को केवल 16 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित करने हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे ससुर, टिकट मिल गया बहू को