18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव परिणाम 2023: ओबीसी, एससी और एसटी के 132 विधायक, 9 सामान्य सीटों से जीते

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के करीब 132 प्रत्याशी जीतकर आए हैं। इनमें अनुसूचित जनजाति के 42, अनुसूचित जाति के 25 और ओबीसी के 65 विधायक शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 10, 2023

news_3.jpg

Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के करीब 132 प्रत्याशी जीतकर आए हैं। इनमें अनुसूचित जनजाति के 42, अनुसूचित जाति के 25 और ओबीसी के 65 विधायक शामिल हैं। इन जाति वर्गों में भाजपा के 68 और कांग्रेस के 78 प्रतिशत विधायक शामिल हैं। खास बात यह कि दोनों दलों ने सामान्य सीट पर भी एसटी व एससी के प्रत्याशियों को उतारा। इनमें 9 सीट जीतने में सफल रहे। भाजपा ने चार और कांग्रेस ने ऐसी पांच सीट जीतीं। इनमें महुआ, सवाईमाधोपुर, जहाजपुर, अंता, थानागाजी, देवली-उनियारा, गंगापुर, दौसा व पीपल्दा सीट हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों दल सामान्य सीट से एससी, एसटी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाना मुफीद मानते रहे हैं।

सामान्य सीट पर ये जीते
भाजपा: राजेन्द्र मीना (महुआ), किरोड़ीलाल मीना (सवाईमाधोपुर), गोपीचंद मीना (जहाजपुर) और कंवरलाल मीना (अंता)।
कांग्रेस: कांति मीना (थानागाजी), हरिशचन्द्र मीना (देवली-उनियारा), रामकेश (गंगापुर), मुरारीलाल (दौसा) व चेतन पटेल (पीपल्दा)।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ‘काउंटडाउन’ शुरू, सुखाड़िया का रेकॉर्ड तोड़ने से चूक गए गहलोत, देखें पूरी लिस्ट

भाजपा-कांग्रेस को मिली सीट

























वर्ग भाजपा कांग्रेस
ओबीसी3728
एसटी2715
एससी1411

पिछले चुनाव की स्थिति
2018 में भाजपा को एससी-एसटी की ज्यादातर सीटों पर हार मिली थी। भाजपा ने एससी की 12 व एसटी की नौ सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस ने एससी की 19 और एसटी की 12 सीटों पर दर्ज हासिल की थी। रालोपा ने एससी आरक्षित दो सीटें जीतीं और एक एससी सीट निर्दलीय के खाते में गई थी।