
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव 2023 में स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। खबर लिखे जाने तक अब तक घोषित 188 चुनाव परिणामों में भाजपा ने 112 सीटें जीतकर सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत पा लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैली कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि ओम माथुर से करीबी सूत्रों का कहना है कि उनके पास पहले से ही है Z श्रेणी की सुरक्षा, सुरक्षा बढ़ाने और घटाने जैसी कोई बात नहीं है।
ओम प्रकाश माथुर ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की जीत पर खुशी मनाई है। सोशल मीडिया पर ओम माथुर विजय का निशान बनाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही लिखा है कि असम्भव कहते थे सब कर दिया। इससे पहले भी राजस्थान में बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर माथुर ने कहा था कि जनता में उत्सुकता नहीं है। यह आप लोगों के द्वारा बनाया गया एक अनावश्यक विषय है। चेहरा कौन होगा यह सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। हो सकता है वो बिना चेहरे के चुनाव लड़े, हो सकता है चेहरा तय करके चुनाव लड़े। यह अधिकार न मेरे पास या राजस्थान में किसी के पास है।
वहीं राजस्थान में मतदान से पहले खुद पीएम मोदी ने पाली की सभा में अपने वरिष्ठ सहयोगी रहे ओम प्रकाश माथुर की जमकर तारीफ की थी। पीएम ने कहा कि मैं और हमारे ओम माथुर ऐसे लोग हैं, जो सालों से संगठन का काम कर रहे हैं। कंधे पर थैला लटका कर बसों में जाना और पार्टी का काम करना। चुनाव प्रबंधन भी देखते थे। गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी और ओम प्रकाश माथुर को काफी नजदीकी माना जाता है। पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब ओम प्रकाश माथुर गुजरात के प्रभारी थे। माथुर को पीएम उन जगह भेजते हैं, जहां सरकार बनाना सबसे कठिन होता है। इस बार माथुर को छत्तीसगढ का संगठन प्रभारी तो बनाया ही गया था, उन पर पीएम का इतना विश्वास रहा कि चुनाव प्रभारी का काम भी माथुर को ही दे दिया। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है।
Updated on:
03 Dec 2023 07:50 pm
Published on:
03 Dec 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
