
rajasthan election Result: जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सभाएं और रैलियां कीं, वहां का परिणाम लगभग-लगभग भाजपा के पक्ष में रहा, जबकि राहुल गांधी ने भी उदयपुर, जालोर व बायतु, तारानगर, सादुलशहर, नोहर में बड़ी रैलियां कीं, लेकिन ये रैलियां वोट में तब्दील नहीं हो पाई। प्रियंका गांधी ने भी झुंझुनूं, सिकराय से लेकर कई छोटे-बड़े शहरों और गांवों में रैलियां की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी अपना जादू नहीं चला पाए।
जहां गए मोदी, वहां 82 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल
- 9 नवंबर को मोदी ने उदयपुर में रोड शो किया। उदयपुर शहर से ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण से फूलचंद मीना, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी जीते।
- 15 नवंबर को नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर के बायतु में महारैली की। इसमें उन्होंने दस विधानसभा क्षेत्रों को साधा। जैसलमेर में छोटू सिंह, शेरगढ़ में बाबूसिंह राठौड़, गुढ़ामलानी में केके विश्नोई, चौहटन से आदूराम मेघवाल, सिवाना में हमीर सिंह भायल, पचपदरा में अरुण चौधरी ने जीत दर्ज की।
- 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में मोदी की सभा हुई।
- 19 नवंबर को तारानगर में सभा की।
- 20 नवंबर को बीकानेर में नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया और पूरे बीकानेर को मोदीमय कर दिया। शायद यही केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला के हारने की वजह भी रहा। बीकानेर ईस्ट से सिद्धी कुमारी, बीकानेर वेस्ट से जेठानंद व्यास जीत गए।
- 21 नवंबर को नरेंद्र मोदी ने हवामहल और किशनपोल विधानसभा सीट पर परकोटे में रोड शो किया। किशनपोल और आदर्श नगर को छोडक़र जयपुर की सारी सीटें भाजपा ने जीतीं। वहीं हवामहल सीट पर बालमुकंदाचार्य कम अंतर से ही सही, लेकिन जीते।
- 22 नवंबर को नरेंद्र मोदी ने शाहपुरा जिले में कोटड़ी और डूंगरपुर में सागवाड़ा जनसभा की। कोटड़ी में भट्टी में रेप कांड के जिक्र के साथ यहां भी राजेश पायलट का नाम लिया। शाहपुरा में भाजपा के लालाराम बैरवा जीते। सागवाड़ा में भाजपा के शंकरलाल देचा जीते।
- 23 नवंबर को भीम विधानसभा क्षेत्र के देवगढ़ में नरेंद्र मोदी ने सभा की। इसी सभा में उन्होंने राजेश पायलट का भी नाम लिया था। भाजपा के हरिसिंह रावत जीते।
राहुल गांधी, जिन सीटों पर दौरा, 53 प्रतिशत पर जीत
- 19 नवंबर को राहुल गांधी ने बूंदी के देई में हिंडौंली, बूंदी और केशोरायपाटन में प्रत्याशियों के लिए जनसभा की। जहां कांग्रेस जीती।
- 21 नवंबर को वल्लभनगर(उदयपुर), अकोली (जालोर), बायतू (बाड़मेर) में जनसभा की।
- 22 नवंबर को राहुल ने भरतपुर के नदबई, धौलपुर, राजाखेड़ा व गंगापुर सिटी में सभा की।
Published on:
04 Dec 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
