जयपुरPublished: Oct 17, 2023 02:23:19 pm
santosh Trivedi
Rajasthan Election: शाहपुरा और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही पार्टियों द्वारा अभी टिकट वितरण नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीण हार-जीत से ज्यादा टिकट को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं।
शाहपुरा। शाहपुरा और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही पार्टियों द्वारा अभी टिकट वितरण नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीण हार-जीत से ज्यादा टिकट को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। चौपालों पर दिनभर टिकट को लेकर अटकलों का दौर गर्म है। जानकारी के अनुसार शाहपुरा और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। जिससे लोगों में टिकट को लेकर उत्सकुता बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर समर्थकों व कार्यकर्ताओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है।