24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Elections 2023 : वसुंधरा राजे के करीबी नेता यूनुस खान हुए बागी, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन लिस्ट जारी कर 184 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। हालांकि, तीसरी लिस्ट में पार्टी ने डीडवाना से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले यूनुस खान का टिकट काट दिया। पार्टी ने खान की जगह जितेंद्र सिंह जोधा को डीडवाना से टिकट दिया है।

2 min read
Google source verification
Younus Khan

Younus Khan

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन लिस्ट जारी कर 184 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। हालांकि, तीसरी लिस्ट में पार्टी ने डीडवाना से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले यूनुस खान का टिकट काट दिया। पार्टी ने खान की जगहजितेंद्र सिंह जोधा को डीडवाना से टिकट दिया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज यूनुस ने पार्टी से बगावत करते हुए शनिवार को डीडवाना से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया। उन्होंने शनिवार को डीडवाना में बड़ी संख्या में समर्थकों के बीच चुनाव लडऩे की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट में 58 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election: आरएलपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, इन्हें मिला टिकट

माना जा रहा था कि पार्टी इस बार यूनुस खान सहित मुस्लिम बाहुल सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है। लेकिन, पार्टी ने तीसरी सूची में भी किसी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया। इसके बाद ही यूनुस खान ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह अपने समर्थकों से चर्चा करने के बाद फैसला लेंगे कि निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या नहीं। उल्लेखनीय है कि यूनुस वसुंधरा राजे खेमे के कद्दावर नेताओं में से एक हैं।

यह भी पढ़ें : rajasthan election 2023 : वसुंधरा राजे ने नामांकन के बाद सीएम गहलोत की खोली पोल, जानेंगे तो चौंक जाएंगे

राजे की पिछले दो कार्यकाल में वह कैबिनेट मंत्री रहे थे। उनके पास परिवहन जैसा अहम मंत्रालय था। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आखिरी मौके पर खान को डीडवाना की बजाए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के सामने टोंक से मैदान में उतारा था। हालांकि, उन्हें पायलट के सामने हार का मुंह देखना पड़ा।

सोमवार को भरेंगे नामांकन पत्र
यूनुसा खान ने निर्दलीय चुनाव लडऩे के ऐलान के बाद कहा कि वह सोमवार यानी 6 नवंबर को डीडवाना से नामांकन पत्र भरेंगे।