जयपुरPublished: Nov 04, 2023 08:11:21 am
santosh Trivedi
Rajasthan RLP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने बीती देर रात अपने 7 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की।
Rajasthan RLP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने बीती देर रात अपने 7 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की। आरएलपी ने लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, बिलाड़ा से जगदीश कडेला, लूणी से बद्रीलाल प्रजापत, डूंगरगढ़ से विदेक माचरा, पीलीबंगा से सुनील नायक, अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारा और अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी को टिकट दिया है।