28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, राजेंद्र राठौर के सामने नरेंद्र बुड़ानिया को उतारा मैदान में

Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी राजस्थान चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की। राज्य में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। नवीनतम सूची के साथ, पार्टी ने अब तक 95 नामों की घोषणा की है। पार्टी ने पहली सूची में 33, जबकि दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। तीसरी सूची में 1 मंत्री सहित 11 विधायकों को मैदान में उतारा गया है।

2 min read
Google source verification
Narendra Budania

Narendra Budania

Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी राजस्थान चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की। राज्य में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। नवीनतम सूची के साथ, पार्टी ने अब तक 95 नामों की घोषणा की है। पार्टी ने पहली सूची में 33, जबकि दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। तीसरी सूची में 1 मंत्री सहित 11 विधायकों को मैदान में उतारा गया है।

इन नेताओं को मिला टिकट
कांग्रेस ने तारानगर से नरेंद्र बुड़ानिया, धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, पचपदरा से मदन प्रजापत, बगरू (एससी) से गंगा देवी वर्मा, सीकर से राजेंद्र पारीक, रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा, नगर से वाजिब अली, करौली से लखन सिंह मीणा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, सपोटरा (एसटी) से रमेश चंद मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली- उनियारा से हरीश चंद मीणा, मसूदा से राकेश पारीक, रेवदर (एससी) से मोतीराम कोली, झाडोल (एसटी) , हीरालाल दरांगी, सहाड़ा से राजेंद्र त्रिवेदी, केशोरायपाटन (एससी) से सी एल प्रेमी बैरवा और बारां-अतरू (एससी) से पानाचंद मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस सरकार को गिरने से बचाने वाले बसपा विधायकों पर पार्टी मेहरबान, यहां से मिला टिकट

तारानगर सीट पर होगा रोचक मुकाबला
कांग्रेस ने पूर्व सांसद रहे नरेंद्र बुड़ानिया को चूरू जिले की तारानरग सीट से टिकट दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां से चूरू के वर्तमान विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर को टिकट दिया है। दोनों ही नेता दिग्गज है और माना जा रहा है कि इस सीट पर रोचक मुकाबला होगा। अब देखना होगा कि 3 दिसंबर को जब नतीजे घोषित किए जाएंगे, तब कौन इस सीट से बाजी मारता है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से बारां सीट पर फिर पानाचंद मेघवाल, चौथी बार मैदान में उतरेंगे