
Rajasthan Elections 2023: चुनाव नजदीक आने के साथ ही बागियों को मैदान से हटाने के लिए दोनों पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। भाजपा ने मंगलवार को चुनाव मैदान में डटे तीन दर्जन नेताओं और पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उधर, कांग्रेस ने बागियों को चुनाव से हट जाने की चेतावनी दी। चेतावनी में कहा गया कि बागी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में बैठ जाएं।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस के बागी नेता चुनाव में दर्जनभर से ज्यादा सीटों पर पार्टी का गणित बिगाड़ सकते हैं। कांग्रेस ने बागियों पर सख्ती दिखाते हुए बुधवार तक पार्टी में लौटने का मौका दिया है। फिर भी बागी नेता नहीं मानें तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इन पर गिरेगी गाज
केशोरायपाटन से राकेश बोयत, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरी लाल मीणा, लूणकरणसर से पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, नागौर से पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान, आदर्श नगर से उमरदराज, बसेड़ी से विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, मुंडावर से अंजली यादव, मनोहरथाना से कैलाश मीणा और शाहपुरा से विधायक आलोक बेनीवाल पर गाज गिर सकती है।
Published on:
15 Nov 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
