26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Elections 2023 : चुनाव आयोग की नई सुविधा, अब घर से प्रत्याशी कर सकता है नामांकन, जानें प्रक्रिया

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को चुनाव आयोग ने एक बड़ी सुविधा दी है।  

2 min read
Google source verification
ece_1.jpg

Election Commission

New facility Suvidha App : राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को चुनाव आयोग ने एक बउ़ी सुविधा दी है। अब नामांकन के दिन ढोल-नगाड़ों के साथ रैली के रूप में आने की बजाय प्रत्याशी घर बैठे भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से इस बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन भरने की भी सुविधा दी है। आयोग के सुविधा ऐप पर प्रत्याशी ऑनलाइन ही नामांकन भर सकते हैं। प्रत्याशी को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। उसी दिन प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन की हार्ड कॉपी जमा करानी होगी। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इसका प्रचार किया जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारियों को भी इसका विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।



रैली, वाहन के साथ दो घंटे में मिलेगी हेलिकॉफ्टर की अनुमति

चुनाव के समय प्रत्याशी को रैली, सभा और वाहन आदि की अनुमति जिला कलक्ट्रेट से मिलती है। ऐसे में आयोग की ओर से जारी किया सुविधा ऐप प्रत्याशी के लिए अनुमति लेने में भी मददगार साबित होगा। प्रत्याशी सुविधा ऐप पर सभी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। अनुमति के लिए यातायात, पुलिस, बिजली, पीडब्ल्यूडी, जेडीए, निगम सहित अन्य विभागों के एक-एक कार्मिकों की ड्यूटी कलक्ट्रेट में लगाई गई है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 नवम्बर को नहीं होंगे, जानें नई डेट

ऐसे मिलेगी ऑनलाइन अनुमति

करीब 18 तरह की अनुमति दी जा रही है। इसमें 14 प्रकार की अनुमति रिटर्निंग अधिकारी से दी जा रही है। सुविधा ऐप से आवेदन करने पर प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाएगा। आवेदन पत्रों की स्वीकृति जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से दी जाएगी। ऑनलाइन अनुमति पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। लेकिन वाहन अनुमति के लिए स्टिकर लेने आरओ ऑफिस जाना होगा।

ऑफलाइन अनुमति ऐसे मिलेगी

ऑफलाइन अनुमति के लिए कलक्ट्रेट में एकल खिडक़ी बनाई गई है। यहां ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। यहां से कार्मिक प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारी के पास भेजेगा। इसके अलावा अगर कोई दस्तावेज में कमी रह गई है तो आवेदनकर्ता को फोन कर सूचना की जाएगी।

सुविधा ऐप पर नामांकन की सुविधा

एडीएम साउथ, जयपुर अबू सूफियान ने बताया कि, सुविधा ऐप पर नामांकन की सुविधा दी गई है। प्रत्याशी को हार्डकॉपी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश करनी होगी। इसके अलावा 18 तरह की अनुमति भी ऐप के जरिए दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की चेतावनी, गाइडलाइन का पालन न किया तो उठाना पड़ेगा नुकसान