15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Congress List: मंत्रियों पर मेहरबान दिखा कांग्रेस आलाकमान, 15 को मिला टिकट, 7 को अभी भी इंतजार

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok_gehlot_mallikarjun_kharge.jpg

जयपुर। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी सूची में 15 मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया गया है। एक दिन हपले आई पहली सूची में मुख्मयंत्री अशोक गहलोत सहित 6 मंत्रियों को टिकट दिया गया था। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी पहली सूची में आ चुका है। वहीं दूसरी सूची में गोविंदराम मेघवाल, बीडी कल्ला, विजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र सिंह यादव, प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत, विश्वेंद्र सिंह, भजनलाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, परसादी लाल मीणा, सुखराम बिश्नोई, अर्जुन सिंह बामनिया, उदयलाल आंजना, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ने उतरे AIMIM चीफ ओवैसी, किया ऐसा बड़ा दावा

अब तक कांग्रेस के 7 मंत्रियों को टिकट नहीं
कांग्रेस उम्मीदवारों की दो सूची आ चुकी है, लेकिन अब तक 9 मंत्रियों को टिकट नहीं मिले हैं। इनमें कांग्रेस के 7 मंत्रियों में शांति धारीवाल, महेश जोशी, हेमाराम चौधरी, लालचंद कटारिया, रमेश मीणा, शाले मोहम्मद, जाहिदा खान के नाम हैं। सुभाष गर्ग सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल से हैं और राजेंद्र गुढ़ा बसपा से कांग्रेस में आए थे, जिन्हें पहले ही मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जा चुका है। अब कांग्रेस में भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan paper leak case: स्पर्धा चौधरी ने किरोड़ी लाल मीणा को भेजा मानहानि का नोटिस

दो बार हारे, फिर टिकट
चार उम्मीदवार ऐसे भी उतारे हैं, जो पहले दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। इनमें नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्कर लाल डांगी, रघुवीर सिंह मीणा, नानालाल निमामा शामिल हैं। उधर सूरतगढ़ से गत चुनाव में उम्मीदवार बनाए हनुमान मील का टिकट कटा है, जबकि पिछली बार बसपा से लड़े डूंगरराम गेदर को टिकट दिया गया है।