Ruckus in BJP : BJP में बगावत तेज हो रही है। फतेहपुर-हिंडौन सिटी के विधानसभा उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। फतेहपुर में तो भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने तो भाजपा आलाकमान को चेतावनी तक दे डाली।
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शामिल कई नामों से कार्यकर्ता और स्थानीय नेता नाखुश हैं। फतेहपुर से भाजपा के घोषित उम्मीदवार श्रवण चौधरी के खिलाफ मधुसूदन भिंडा ने बिगुल बजा दिया है। फतेहपुर विधानसभा से भाजपा ने सीएलसी कोचिंग के निदेशक श्रवण चौधरी को टिकट दिया है। 2013 में भाजपा से उम्मीदवार रहे तथा कई बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे मधुसूदन भिंडा ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टिकट वितरण के बाद से ही मधुसूदन भिंडा अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग जगह वार्डों में मीटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही आज बुधवार को मधुसूदन भिंडा ने अपनी पार्टी भाजपा को चेताया कहा, दो दिन का मौका है, नाम बदल दें, नहीं तो मैं भी चुनाव लड़ूंगा।
राजकुमारी जाटव का भी विरोधबीजेपी में प्रत्याशियों के विरोध को लेकर बवाल नहीं थम रहा। हिंडौन सिटी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी जाटव का जमकर विरोध हो रहा है। राजकुमारी जाटव खिलाफ नाराज कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राजकुमारी जाटव के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
झोटवाड़ा पर भी मचा है बवालझोटवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा ने राज्यवर्धन राठोड़ के नाम का ऐलान किया है। जिसके बाद झोटवाड़ा में भाजपा में बगावत हो गई। आशु सिंह सूरपुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।