Rajyavardhan Rathod Nomination Jhotwara Seat : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्यवर्धन राठौड़ ने Jhotwara Seat से नामांकन किया। इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, राजस्थान में भाजपा 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 इस वक्त अपने पूरे शबाब पर है। नामांकन का आज एक अहम दिन है। आज राजस्थान के कई दिग्गज नेता नामांकन कर रहे हैं। झालरापाटन सीट पर वसुंधरा राजे ने नामांकन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद थे। दौसा के लालसोट कांग्रेस प्रत्याशी परसादी लाल मीना व अजमेर के किशनगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उधर भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन राठौड़ ने Jhotwara Seat से नामांकन किया। इस अवसर पर उनके समर्थन में Jhotwara आए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मुझे राज्यवर्धन राठौड़ के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। कार्यकर्ताओं में जो उत्साह मैं देख रहा हूं, उसे देखते हुए वह भारी अंतर से जीतेंगे। राजस्थान में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। हम मध्य प्रदेश में शानदार वापसी करेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। 2023 के चुनाव के बाद 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे। इसलिए लोग भाजपा के सा थ खड़े हैं।
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननीयूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए ईडी या किसी अन्य जांच एजेंसी की कार्रवाई का ईमानदार लोग स्वागत करते हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, इसलिए वे ऐसी किसी भी कार्रवाई का समर्थन नहीं करेंगे। लेकिन हर भ्रष्टाचारी को पकड़ लिया जाएगा और सजा दी जाएगी।