2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: राजस्थान का ‘रोज़गार बुलेटिन’, एक खबर में जानिए भर्तियों से जुडी तमाम ताज़ा अपडेट्स

राजस्थान का 'रोज़गार बुलेटिन', एक खबर में जानिए भर्तियों से जुडी तमाम ताज़ा अपडेट्स

6 min read
Google source verification
rajasthan employment news

जयपुर।

राजस्थान में बड़ी संख्या में युवा बेरोज़गारी का दंश झेल रहे हैं। नौकरी पाने की हसरत लिया ये वर्ग हर समय भर्तियां निकलने की आस में नज़रें गढ़ाए रहता है। ऐसे में ज़रूरी है कि प्रदेश में पहले से निकली हुई या आगामी दिनों में निकलने वाली भर्तियों की जानकारी मिलती रहे। दरअसल, कई बार युवाओं को महत्वपूर्ण भर्तियों की जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे कि वे योग्यता और काबलियत होते हुए भी आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं।

राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम की कोशिश हमेशा से ही बेरोज़गार युवाओं को न सिर्फ प्रदेश की बल्कि विभिन्न राज्यों की भर्तियों से अपडेट करवाने की रहती है। इसी परिप्रेक्ष्य में 'रोज़गार बुलेटिन' शुरू किया जा रहा है जिसमें भर्तियों से जुडी तमाम ताज़ा अपडेट्स युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। प्रस्तुत है आज का 'रोज़गार बुलेटिन'

नर्स ग्रेड सैकंड के बढ़ाए पद, अब 655 पदों पर होगी भर्ती
प्रदेश में नर्सिंग कर्मियों की भर्ती मामले में चिकित्सा विभाग ने बेरोजगार नर्सेज के विरोध को देखते हुए चुनावी साल में नर्स ग्रेड द्वितीय के करीब दो हजार पदों की बढ़ोत्तरी कर दी है। पहले नर्स ग्रेड द्वितीय के 4514 पदों पर यह भर्ती निकाली गई थी। इसके बाद बेरोजगार नर्सेज का विरोध शुरू हो गया। उनका कहना था कि सरकार पहले ही बडी संख्या में कांग्रेस के समय निकाले गए पदों को लैप्स कर चुकी है। वहीं अब नए पदों का दावा किया जा रहा है, जो गलत है।

विरोध के बाद विभाग की ओर से भर्ती आवेदन की तिथि कई बार बढ़ाई। अब गुरुवार को विभाग ने भर्ती पद बढ़ाकर 6557 कर दिए। इनमें से 6035 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और करीब 800 पद अनुसूचित क्षेत्रों के घोषित किए गए हैं। इन पदों पर 4 जून से 3 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे।


रीट प्रथम लेवल का परिणाम होगा जारी, नियुक्ति पर रहेगी रोक
राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, 2018 में प्रथम लेवल में नियुक्ति के अतिरिक्त अन्य सभी प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने कहा है कि नियुक्ति पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। कोर्ट में कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत होने और बोनस अंकों को लेकर विवाद चल रहा है। जिस पर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। गौरतलब है कि रीट के जरिए कुल 26 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है।


एपीपी भर्ती में रिक्त रहे पदों पर नियुक्ति के आदेश
एपीपी भर्ती 2015 में राजस्थान हाईकोर्ट ने वेटिंग लिस्ट में रिक्त रहे पदों पर नियुक्ति देने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची की गणना दिसंबर से की जानी चाहिए। गौरतलब है कि प्रतीक्षा सूची छह माह के लिए होती है, ऐसे में कोर्ट ने दो माह में नियुक्ति के आदेश दिए हैं। आरपीएससी ने रिक्त रहे पदों को वेटिंग लिस्ट की मेरिट के आधार पर भर्ती करने की जगह पदों को खाली छोड़ दिया था।


भूगोल और रसायन शास्त्र विषय के साक्षात्कार 11 से
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग में भूगोल और रसायन शास्त्र व्याख्याता पद भर्ती की साक्षात्कार तिथि घोषित कर दी है। सचिव पी.सी. बेरवाल ने बताया कि भूगोल व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) के साक्षात्कार 11 जून से प्रारंभ होकर 24 जुलाई तक चलेंगे। इसी तरह रसायन शास्त्र व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) के साक्षात्कार 11 जून से प्रारंभ होकर 18 जुलाई तक चलेंगे। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


सफाईकर्मी भर्ती पर फिर स्टे, 329 पदों पर हुई भर्ती वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं
अलवर शहर में सफाईकर्मी भर्ती पर एक बार फिर स्टे आ गया है। इस बार उच्च न्यायालय ने पिछली बार हुई सफाईकर्मी भर्ती को लेकर यह आदेश दिया है कि पूर्व में पदों पर हुई भर्ती के सफल आवेदकों को शामिल किया जाए। जिसके जवाब को लेकर नगर परिषद आयुक्त संजय शर्मा गुरुवार को जयपुर भी गए थे।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार अलवर शहर में 329 सफाईकर्मियों के पदों पर लॉटरी निकाली जा चुकी थी। पूरी प्रक्रिया होने के बावजूद सफल आवेदकों को नियुक्ति नहीं दी गई। अब उसी प्रक्रिया के अनुसार नए सिरे से 456 पदों पर भर्ती हो रही है। जिस पर आपत्ति जताते हुए याचिकाकर्ता पूरण चन्द ने कोर्ट को अवगत कराया कि पहले ही 329 पदों पर भर्ती हो चुकी है। जिसकी प्रति भी पूर्व में नगर परिषद आयुक्त को दी गई। लेकिन जब तक नगर परिषद के पास कोई अधिकृत आदेश नहीं आया था।

सीटेट परीक्षा 16 सितंबर को
शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 सितंबर को होगी। यह परीक्षा देश के 92 शहरों में होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 19 जुलाई होगी और 21 जुलाई को साढ़े तीन बजे तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि होगी। बाईस जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।


लैब टेक्निशियन भर्ती का मामला, नकली प्रमाण-पत्र देने वालों पर एफआईआर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्निशियन की भर्ती प्रक्रिया में तीन आवेदकों के अनुभव प्रमाण-पत्र जांच में गलत पाए गए हैं। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सवाईमाधोपुर जिले के एक आवेदक एवं झालावाड़ जिले के दो अभ्यर्थियों के विरुद्ध पुलिस में एफआरआई दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्निशियन के 1394 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच व सत्यापन के दौरान झालावाड़ निवासी अकबर खान पुत्र शब्बीर खान व आनंद कुमार शर्मा पुत्र शिव प्रसाद तथा सवाई माधोपुर निवासी कुलदीप शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा की ओर से संलग्न अनुभव प्रमाण-पत्र संदेहास्पद लगे।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नियुक्ति देने पर रोक, 2018 की भर्ती को लेकर आया आदेश
हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 ( लेवल-1) के तहत चयन प्रक्रिया जारी रखने की छूट दे दी है, लेकिन नियुक्तियां अभी नहीं मिल पाएंगी। अब सुनवाई 9 जुलाई को होगी। न्यायाधीश वी एस सिराधना ने महेन्द्र जाटोलिया व अन्य की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। यह भर्ती 26 हजार पदों पर होनी है।

प्रार्थीपक्ष ने भर्ती परीक्षा में आए 8 प्रश्नों को सवाल उठाया कि इन प्रश्नों के उत्तर गलत हैं, इसलिए बोनस अंक दिए जाएं। प्रतिवादी पक्ष ने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने कोर्ट को केवल नियुक्तियां नहीं देने के लिए आश्वस्त किया है, बाकी प्रक्रिया को क्यों रोका जा रहा है? इस पर कोर्ट ने कहा कि चयन प्रक्रिया जारी रखी जाए, इसके तहत कट ऑफ लिस्ट जारी हो और सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुला लिया जाए। जिले आवंटन सहित अन्य प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाए, लेकिन नियुक्तियां नहीं दी जाएं।


बीएससी नेच्यूरोपैथी और होम साइंस के परिणाम घोषित
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने बीएससी नेच्यूरोपैथी एवं याौगिक साइंस पार्ट तृतीय और बीएससी होम साइंस पार्ट तृतीय परीक्षा-2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीएससी नेच्यूरोपैथी एवं योगिक साइंस का परिणाम 90 प्रतिशत, बीएससी होम साइंस पार्ट तृतीय का परिणाम 83.33 प्रतिशत रहा। दोनों परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।


प्रतीक्षा सूची से दो माह में भरे जाएं एपीपी 2015 के खाली पद

हाईकोर्ट ने सहायक लोक अभियोजक भर्ती-2015 के तहत खाली रह गए पदों को दो माह में प्रतीक्षा सूची से भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कहा कि प्रतीक्षा सूची के लिए 6 माह की अवधि की गणना 6 दिसम्बर 2017 से की जाए।

न्यायाधीश वी एस सिराधना ने सत्यप्रकाश शर्मा व अन्य की याचिका पर यह आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष की ओर से कहा कि इस भर्ती के तहत 281 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई। इनमें से 270 की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया गया, लेकिन सात चयनित अभ्यर्थियों ने पदभार नहीं संभाला और 6 दिसम्बर 2017 को उनकी नियुक्ति भी रद्द कर दी गई। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वे प्रतीक्षा सूची में हैं, एेसे में खाली पदों को प्रतीक्षा सूची से भरकर उनको नियुक्ति दिलाई जाए। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया कि प्रतीक्षा सूची 6 माह के लिए ही वैध है, जो समय बीत चुका है।

लैब टेक्नीशियन भर्ती, तीन अभ्यर्थियों ने लगाए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र
चिकित्सा विभाग की ओर से राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा बोर्ड बोर्ड के जरिये 1394 पदों के लिए हुई भर्ती प्रक्रिया में तीन अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगा दिए। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह मामला सामने आया। ये तीन अभ्यर्थी झालावाड़ निवासी अकबर खान व आंनद शर्मा झालावाड़ और सवाई माधोपुर निवासी कुलदीप शर्मा है।

इन्होंने अनुभव प्रमाण पत्र चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनवाड़ा झालावाड़, चिकित्सा अधिकारी ब्लड बैंक एसआरजी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज झालावाड़ और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल सवाई माधोपुर से जारी होना बताया था। सत्यापन में सामने आया कि उक्त अधिकारियों ने ये प्रमाण पत्र जारी ही नहीं किए। इसके बाद विभाग ने इन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।


लिखित-प्रायोगिक की ली एक ही परीक्षा, सैंकड़ों छात्रों के भविष्य पर संकट
राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्वयंपाठी तृतीय वर्ष भूगोल विषय के आठ मार्च को होने वाले पेपर का टाइम टेबल बदलकर 17 मई को 7 से 10 बजे तक रख दिया। जबकि इसी दिन 10 से तीन बजे तक इसकी प्रायोगिक परीक्षा भी रख दी। एक ही दिन लिखित और प्रोयोगिक परीक्षा रखने सैंकड़ों विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा देने से वंचित रह गए।

प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक से एक मौका और देते हुए प्रायोगिक परीक्षा करवाने की मांग की है। परीक्षा नियंत्रक वी.के. गुप्ता ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा की तिथि कॉलेज प्राचार्य तय करते है। विद्यार्थी परीक्षा से पहले अवगत करवाते तो तिथि में बदलाव किया जा सकता था।

वंचित रहे परीक्षार्थी ने बताया कि 17 मई को सुबह सात से 10 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई, इसके तुरंत बाद 10 से 3 बजे तक राजस्थान कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा रख दी। राजस्थान कॉलेज के आसपास सेंटर आए परीक्षार्थी तो प्रायोगिक परीक्षा देने पहुंच गए, लेकिन जयपुर के बाहर और जयपुर के बाहरी क्षेत्र में जिनका केंद्र आया, वे प्रोयागिक परीक्षा देने से वंचित रह गए।