scriptराजस्थान का ‘रोज़गार बुलेटिन’, एक खबर में जानिए भर्तियों से जुडी तमाम ताज़ा अपडेट्स | rajasthan employment news, government jobs vacancy 2018 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान का ‘रोज़गार बुलेटिन’, एक खबर में जानिए भर्तियों से जुडी तमाम ताज़ा अपडेट्स

Rajasthan Employement News: एक खबर में जानिए भर्तियों से जुडी तमाम ताज़ा अपडेट्स

जयपुरJun 12, 2018 / 08:42 am

Nakul Devarshi

employment news rajasthan
जयपुर।

राजस्थान में बड़ी संख्या में युवा बेरोज़गारी का दंश झेल रहे हैं। नौकरी पाने की हसरत लिया ये वर्ग हर समय भर्तियां निकलने की आस में नज़रें गढ़ाए रहता है। ऐसे में ज़रूरी है कि प्रदेश में पहले से निकली हुई या आगामी दिनों में निकलने वाली भर्तियों की जानकारी मिलती रहे। दरअसल, कई बार युवाओं को महत्वपूर्ण भर्तियों की जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे कि वे योग्यता और काबलियत होते हुए भी आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं।
राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम की कोशिश हमेशा से ही बेरोज़गार युवाओं को न सिर्फ प्रदेश की बल्कि विभिन्न राज्यों की भर्तियों से अपडेट करवाने की रहती है। इसी परिप्रेक्ष्य में ‘रोज़गार बुलेटिन’ शुरू किया जा रहा है जिसमें भर्तियों से जुडी तमाम ताज़ा अपडेट्स युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। प्रस्तुत है आज का ‘रोज़गार बुलेटिन।

आगे नहीं बढेग़ी कांस्टेबल भर्ती के आवेदन की तारीख
राजस्थान पुलिस में विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड, घुड़सवार, श्वानदल और कांस्टेबल ऑपरेटर के 13 हजार 142 पदों के लिए 14 जून की रात तक की ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं।
आईजी डॉ. प्रशाखा माथुर ने स्पष्ट किया है कि यह तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। आवेदक निर्धारित तिथि से पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है। उधर, डॉ. माथुर ने बताया कि जिन आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन में कोई गलती रह गई है तो या कोई कॉलम छूट गया है तो वे 300 रुपए का शुल्क देकर 12 से 14 जून की रात तक आवेदन पत्र में संशोधन अथवा नई प्रविष्टि कर सकते हैं।
पीसी पीएमटी भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई को भेजने की तैयारी
पीसी पीएमटी के जरिए निजी कॉलेजों में मेडिकल और डेंटल भर्ती परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर सीबीआई पड़ताल करेगी। मामले में गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से जरूरी जानकारी मांगी है, जिसके बाद सीबीआई को पत्र लिखा जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पत्र के बाद गृह विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं।
मामला 2015 की भर्ती का है। भर्ती में कई सीटें बाहरी परीक्षार्थियों से भरी गई थी। इसे लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया गया कि भर्ती नियम विरुद्ध हुई है। इसके बाद कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए थे। यह याचिका विवेक बुगालिया की ओर से दायर की गई थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस आदेश की जानकारी गृह विभाग को दी थी।
कॉलेज व्याख्याता भर्ती पर आरपीएससी को नोटिस
जयपुर। हाईकोर्ट ने कॉलेज व्याख्याता भर्ती-2015 में साक्षात्कार के लिए आयु के विवाद को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव से जवाब तलब किया है। साथ ही, याचिकाकर्ता को साक्षात्कार में शामिल करने को कहा है।
अवकाशकालीन न्यायाधीश वीके व्यास ने राकेश बोकन की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष की ओर से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने कोर्ट को बताया कि आरपीएससी ने 12 जनवरी 2015 को भर्ती विज्ञापन जारी किया, एक सितम्बर 2016 को आयोग ने संशोधित विज्ञापन जारी किया। इस भर्ती के संशोधित विज्ञापन के समय याचिकाकर्ता ने न्यूनतम आयु 21 साल पूरी कर ली, लेकिन आरपीएससी ने उसे मूल विज्ञापन के समय न्यूनतम आयु 21 साल नहीं होने के आधार पर साक्षात्कार में शामिल नहीं किया। प्रार्थीपक्ष ने कहा कि संशोधित विज्ञापन के समय न्यूनतम आयु २१ साल पूरी कर ली थी, एेसे में प्रार्थी को चयन प्रक्रिया से बाहर नहीं किया जा सकता।
RPSC ने 8 महीने बाद भी नौकरी नहीं दी तो RAS टॉपर ने फिर भरा फॉर्म
प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित भर्ती में परिणाम के 8 माह बाद भी नौकरी नहीं मिली तो टॉपर को नौकरी के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ा। मामला आरएएस भर्ती 2016 का है। जानकारी के अनुसार परीक्षा में टॉपर रहे भवानीसिंह चारण सहित 725 अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली। नियुक्ति मिलेगी या नहीं, इसी उधेड़बुन में चारण ने हाल ही आरएएस भर्ती-2018 के लिए आवेदन किया है।
यह है मामला
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आरएएस-2016 में 725 पदों के लिए भर्ती निकालीं। इनमें राज्य सरकार ने एसबीसी वर्ग को 5 फीसदी आरक्षण देकर आरक्षण सीमा 54 फीसदी कर दी थी। आरएएस प्री का परिणाम आने के बाद कोर्ट ने आरक्षण खारिज कर दिया। इस पर सामान्य वर्ग के 19 अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में गए। इन अभ्यर्थियों के माक्र्स आरएएस प्री के कटऑफ माक्र्स के आस-पास थे । आरपीएससी ने बतौर एहतियात इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से दो दिन पहले इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी। मुख्य परीक्षा में 18 अभ्यर्थी शामिल हुए। अब कोर्ट ने उक्त अभ्यर्थी के लिए अलग से मुख्य परीक्षा लेने व सफल होने पर साक्षात्कार के आदेश दिए हैं। हालांकि कोर्ट ने 725 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है। सरकार चाहे तो छाया पद सृजित कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे सकती है।

ईसीजी टैक्निशियन भर्ती की मांग

जयपुर ऐसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने पैरा मेडिकल (ईसीजी टैक्निशियन) की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जार्ड के प्रेसिडेंट डॉ. रवि जाखड़ ने बताया कि कई सरकारी अस्पतालों में अकुशल व अप्रशिक्षित कर्मचारी ईसीजी, टीएमटी सहित और कई अन्य जांचें कर रहे हैं, जो मरीजों के साथ खिलवाड़ है। वहीं कई ईसीजी टैक्निशियन का डिप्लोमा लेकर भी बेरोजगार बैठे हैं।
सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट डाक द्वारा आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के तहत कुल 6 पदों पर भर्ती की जानी है। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2018 है। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 जून 2018 है। जबकि इंटरव्यू के लिए निर्धारित तिथि 25 जून 2018 है
असिस्टेंट प्रोफेसर(कल्चर एंड मीडिया स्टडीज), रिक्त पद : 02
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन/सिनेमा स्टडीज में मास्टर अथवा पीएचडी की डिग्रीधारी होना चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर(सोसायटी टेक्नोलॉजी इंटरफेस), पद : 02
शैक्षणिक योग्यता : इस पद के लिए आवेदन करने लिए उम्मीदवार के पास मास कम्युनिकेशन/सिनेमा स्टडीज/कल्चरल स्टडीज/म्युजियम स्टडीज/आर्ट हिस्ट्री में मास्टर अथवा पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही वह कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री अथवा एमटेक किया हुआ होना चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर(बिग डाटा एनालिटिक्स), रिक्त पद : 02
शैक्षणिक योग्यता : इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास स्टेटिस्टिक्स में मास्टर अथवा पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी अथवा संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री हो। अथवा कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एमटेक/पीएचडी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया :योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.curaj.ac.in पर लॉगइन करना होगा। – इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में नजर आ रहे advertisement for the post of Assistant Professor on temporary basis लिंक पर क्लिक करें। यहां पर आपको एक नया वेबपेज ओपन हो जाएगा। इस पर Advertisement for the post of Assistant Professor on temporary basis लिंक के नीचे एडवरटाइजमेंट ऑप्शन को क्लिक करें। क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। पुन: वेबपेज पर वापस आएं और रिक्तियों से संबंधित लिंक के नीचे एप्लीकेशन फॉर्म ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा। इसे पूरा भरें और मांगे गए प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो