7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खुशखबरी: राजस्थान में तैयार फ्लैट जैसा फैक्टरी स्पेस, छोटे उद्यमियों को लीज पर दी जाएगी जगह

रीको ने जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में ‘प्लग एंड प्ले’ कंसेप्ट के तहत फ्लैटेड फैक्टरी के लिए इमारत तैयार कर ली है। इसमें 33 यूनिट बनाई गई है। यहां छोटे उद्योग संचालित करने वालों को जगह लीज पर दी जाएगी।

जयपुर

Arvind Rao

Jun 12, 2025

Rajasthan
फ्लैट जैसा फैक्टरी स्पेस (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

जयपुर: आपके पास उद्योग करने की प्रतिभा है, लेकिन बड़ी पूंजी नहीं है। ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के लिए प्रदेश में पहली बार फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स तैयार किए जा रहे हैं। इस वर्टिकल कॉम्प्लेक्स में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग (एमएसएमई) संचालनकर्ता आकर सीधे काम शुरू कर सकेंगे।


इस प्रक्रिया के लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है। यहां पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता तो फिर इस कंसेप्ट को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा जयपुर के बिचून और खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी के लिए भी होमवर्क किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को छोटे निवेशकों को आकर्षित करने और रोजगार से जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। यह पायलट प्रोजेक्ट जयपुर में सीतापुरा के स्पेशल इकोनोमिक जोन में बनाया गया है। इसकी निर्माण लागत करीब 20 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में चाहिए सपनों का घर तो अंतिम मौका, जेडीए आवासीय योजनाओं के आवेदन की आज है लास्ट डेट


यहां मिलेगी यह सुविधा


-यहां 4167 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भू-तल सहित चार मंजिला इमारत बनाई गई है।
-एक यूनिट के लिए 1260 से 1360 वर्ग फीट जगह है।
-हर फ्लोर पर मॉड्यूलर कंसेप्ट है यानी जरूरत के अनुसार जगह छोटी-बड़ी की जा सकेगी।
-मीटिंग, कॉफ्रेंस, सेमीनार हॉल और कॉमन फेसेलिटी सेंटर के लिए अलग से जगह है।

क्या है प्लग एंड प्ले


सरकार उद्योग शुरू करने वालों को ऐसी जगह उपलब्ध कराती है, जहां वे पहले दिन से काम शुरू कर सकते हैं। उन्हें न तो जमीन खरीदनी पड़ती है और न ही बड़ी पूंजी की जरूरत होती है। जगह उपलब्ध कराने के लिए नाम मात्र किराया लिया जाता है। चीन और विकसित देशों में यह कंसेप्ट ज्यादा उपयोग हो रहा है।


ये उद्योग नहीं लग पाएंगे


-बड़े उद्योग नहीं लग पाएंगे, क्योंकि उनकी मशीनें भारी और ज्यादा होती हैं।
-ऐसी मशीनें जो ज्यादा आवाज करती हैं।
-प्रदूषण फैलानी वाली औद्योगिक इकाइयां।
-ऐसे लोग जो प्रतिभाशाली हैं, लेकिन ज्यादा पूंजी नहीं है। बड़ी जमीन खरीदकर कंस्ट्रक्शन नहीं करा सकते।
-लंबे समय तक नौकरी करने वाले ऐसे लोग, जो खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन रिस्क नहीं उठा पा रहे।

जहां जमीन महंगी, वहां फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स

रीको अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स का कंसेप्ट वहां लाएंगे, जहां जमीन महंगी होती जा रही हैं। जमीन महंगी होगी तो औद्योगिक इकाई लगाना और ज्यादा महंगा हो जाएगा।