
RAJASTHAN FIRST LAW-E-LIBRARY INAUGURATED BY CM RAJE
जयपुर।
प्रदेश के अधिवक्ताओं का ई-लाइब्रेरी का सपना अब पूरा हो गया है। राजस्थान में देश की सबसे बड़ी ‘लॉ ई-लाइब्रेरी‘ बनकर तैयार हो चुकी है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग ने रविवार को हाईकोर्ट परिसर स्थित ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। राजे ने कम्प्यूटर के माध्यम से ई-लाइब्रेरी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के सदस्यों की जानकारी से संबंधित डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया।
करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुई है यह ‘लॉ ई-लाइब्रेरी‘ प्रदेश की पहली व देश की पांचवीं ई-लाइब्रेरी होगी। सालभर पहले इस तरह की ई-लाइब्रेरी की कल्पना की गई थी जो अब अब पूरी तरह से साकार हो चुकी है। यह राजस्थान की पहली व देश की पांचवी ई-लाइब्रेरी है। हालांकि इससे पहले भी देश में रोहिणी जिला न्यायालय दिल्ली, लखनऊ हाईकोर्ट, ज्यूडिशियल ट्रैनिंग रिसर्च इंसीट्यूट लखनऊ व बीसीआई दिल्ली के ऑफिस में इस तरह की ई-लाइब्रेरी का संचालन हो रहा है लेकिन जयपुर में बनी यह ई-लाइब्रेरी इन सभी में सबसे बड़ी व अत्याधुनिक है।
अधिवक्ताओं के लिए हाईकोर्ट में बनी इस ई-लाइब्रेरी को ऑल इंडिया रिपोर्टर प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। देश में पहले से संचालित चारों ई-लाइब्रेरी को भी एआईआर ने ही तैयार किया है। लेकिन, अब कंपनी का दावा है कि जयपुर में बनी यह ई-लाइब्रेरी उन सबसे बेहतर व अत्याधुनिक है।
यह ‘लॉ ई-लाइब्रेरी‘ लगभग साढ़े 7 हज़ार स्कवायर फीट में बनी है। अधिवक्ताओं के लिए 1914 से लेकर अब तक प्रीलि काउंसिल, सुप्रीम कोर्ट व देश के सभी हाई कोट्र्स के जज़मेंट सहित कानून की सभी किताबें यहां आसानी से उपलब्ध होगी जो ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
Published on:
01 Apr 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
