13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Transfer List : गहलोत सरकार ने देर रात जारी की जम्बो तबादला सूची, 97 अफसरों के तबादले- यहां देखें पूरी लिस्ट

RAS Transfer List - 50 एसडीओ बदले, दो विवि को मिले रजिस्ट्रार, तहसीलदार सेवा से पदोन्नत 38 को पदस्थापन

2 min read
Google source verification
Rajasthan Gehlot Government RAS officers transfer list Latest Updates

जयपुर.

जुलाई की शुरुआत में जहां सरकार ने आइएएस अधिकारियों के बेड़े को मथा था, अब माह के अंत में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारियों की जम्बो तबादला सूची जारी की है। गुरुवार देर रात सरकार ने 97 आरएएस अफसर इधर-उधर किए हैं।


सचिवालय से लेकर जिलों में फेरबदल के लिए आई सूची में 50 उपखंड अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तहसीलदार सेवा से पदोन्नत हुए 38 अधिकारियों को आरएएस कैडर में नया पदस्थापन दिया गया है। वहीं एपीओ चल रहे 3 अधिकारियों में सीमा कुमार को राजस्थान आइएलडी कौशल विवि में रजिस्ट्रार, महावीर सिंह को बीकानेर तकनीकी विवि में रजिस्ट्रार और विनय कुमार नगायच को अलवर में डीआइजी स्टांप पद पर लगाया गया है। तीनों ही पद रिक्त थे।

उद्योग विभाग की उप सचिव नीतू बारूपाल को खान विभाग में लगाया गया है। दीनानाथ बब्बल को जनजाति क्षेत्र विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया का निजी सचिव बनाया गया है।

पूरी तबादला सूची देखने के लिए यहाँ करें क्लिक

ये हुए हैं इधर-उधर, मिली नई ज़िम्मेदारी

जयंत कुमार सहायक कलक्टर साम्भर

जीतू कुलहरी एसडीओ बुहाना

सुप्रिया सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं प्रशासनिक सुधार विभाग श्रीगंगानगर

मोहर सिंह मीणा एसडीओ अराई अजमेर

अनिल कुमार प्रथम एसडीओ रतनगढ़

ललित मीना एसडीओ रूपवास

प्रियंका बडग़ुर्जर सहायक कलक्टर मुख्यालय टोंक

प्रियंका राठौड़ प्राधिकृत अधिकारी जेडीए

सीमा तिवाड़ी एसडीओ सायला

ओमप्रकाश थानवी प्राधिकृत अधिकारी जेडीए

बद्रीलाल सुथार एसडीओ सीमलवाड़ा

प्रदीप कुमार चौमाल एसडीओ मंडरायल

सुभाषचंद्र गोयल डीएसओ भरतपुर ग्रामीण

प्रभा त्रिपाठी एसडीओ टाटगढ़

हनुमान राम चौधरी एसडीओ लसाडिया

सुभाषचंद हेमानी एसडीओ सराडा

अरुण कुमार शर्मा प्राधिकृत अधिकारी जेडीए

कपिल शर्मा एसडीओ सवाई माधोपुर

सोहन सिंह नरूका आयुक्त नगर परिषद अलवर

जवाहर राम चौधरी सहायक कलक्टर जैतारण

विरेन्द्र सिंह द्वितीय एसडीओ धोरीमन्ना

अनिल कुमार चौधरी एसडीओ असनावर

मनोज सोलंकी एसडीओ छोटी सरवन

अनुराग हरित एसडीओ मालाखेड़ा

नरेश सोनी सहायक कलक्टर श्रीगंगानगर

दमयंन्ती कंवर सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग नागौर

राकेश कुमार द्वितीय एसडीओ खंडेला

भागीरथ राम एसडीओ फतेहगढ़

योगेश सिंह देवल एसडीओ बहरोड़

बृजेश कुमार एसडीओ शाहपुरा(भीलवाड़ा)

सत्यनारायण सहायक कलक्टर भादरा

अरुण कुमार जैन एसडीओ आनंदपुरी

सूरजभान बिश्नोई भूमि अवाप्ति अधिकारी बाड़मेर

भारती भारद्वाज सहायक कलक्टर मुख्यालय धौलपुर

श्रवण सिंह राठौड़ एसडीओ छीपा बड़ोद

अपर्णा शर्मा सहायक कलक्टर आमेर

रोहित चौहान प्रोटोकॉल अधिकारी जयपुर

संदीप चौधरी एसडीओ पिड़ावा

मनसुखराम डामोर एसडीओ रेलमगरा

बद्रीनारायण मीणा एसडीओ बामणवास

प्रवीण कुमार मीणा एसडीओ आसपुर

राधेश्याम मीणा एसडीओ बाड़ी

राजेश कुमार मीणा द्वितीय एसडीओ बौंली

नीलम मीणा सहायक कलक्टर निंवाई

सुशीला मीणा एसडीओ कुम्हेर

रामकिशोर मीणा भुसावर

मिथिलेश मीणा सहायक कलक्टर लालसोट