2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday Calendar 2026: राजस्थान सरकार का 2026 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, 9 अवकाश कम हुए

Holiday Calendar 2026 : राजस्थान सरकार ने साल 2026 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक छुट्टियों का टाइम टेबल घोषित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Government holiday calendar 2026 Releases 9 holidays reduced district collectors get big relaxation

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Holiday Calendar 2026 : राजस्थान सरकार ने साल 2026 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक छुट्टियों का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गुरुवार को जारी कैलेंडर के अनुसार 31 सार्वजनिक और 19 ऐच्छिक छुट्टियां रहेंगी।

सिर्फ 2 छुट्टी अपनी पसंद से ले सकेंगे कर्मचारी

कार्मिक 19 ऐच्छिक छुट्टियों में से केवल 2 छुट्टी अपनी पसंद से ले सकेंगे। 12 सप्ताह ऐसे हैं, जिनमें कर्मचारियों को 3-3 दिन की छुट्टी मिलेगी। त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश पर शनिवार-रविवार होने के कारण 9 छुट्टी कम हो गई हैं।

जिला कलेक्टरों को मिली छूट, 2 अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश दे सकेंगे

इन छुट्टियों के अलावा कल€क्टर अपने जिले में साल के 2 सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सकेंगे। बैंक कर्मचारियों के लिए वित्त विभाग छुट्टियों का कैलेंडर अलग से जारी करेगा।

ऐसे कम हुई 9 छुट्टियां

त्योहार की वजह से 9 छट्टियां कम भी हुई है। 25 जनवरी को देवनारायण जयंती, 15 फरवरी को शिवरात्रि, 19 अप्रेल को परशुराम जयंती, 9 अगस्त को आदिवासी दिवस, 11 अक्टूबर को घट स्थापना, 8 नवबर को दिवाली के दिन रविवार है। इसी तरह 21 मार्च को इदुल फितर, 11 अप्रेल को ज्योति बा फुले जयंती और 15 अगस्त को शनिवार रहेगा।

अगले साल 2 मार्च होलिका दहन

कैलेंडरके अनुसार, सालभर में 9 त्योहारी छुट्टियां शनिवार-रविवार को मिल रही है। अगले साल की दिवाली और शिवरात्रि भी रविवार को होगी। कुछ बड़े उत्सव-पर्व सोमवार को है। जैसे 2 मार्च को होलिका दहन, और 3 मार्च को धुलंडी, 21 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी, 19 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 8 नवंबर को दीपावली, 9 नवबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश है।

छुट्टियों का पैकेज भी

अगलेसाल 12 सप्ताह ऐसे होंगे, जिसमें कर्मचारियों को तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। यानि 12 सप्ताह में सरकारी दफ्तर चार-चार दिन ही खुलेंगे। इनमें 7 सप्ताह में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश है और फिर वीकेंड की छुट्टी रहेगी। पांच सप्ताह ऐसे भी हैं, जिनमें शनिवार, रविवार के बाद सोमवार का अवकाश होगा।