27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : आज-कल में जारी हो सकती है तबादला सूची, बदले जाएंगे कलेक्टर-एसपी !

IAS And IPS Transfer List : जयपुर। राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद से ही प्रदेश की नौकरशाही में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। आईएएस-आईपीएस और आरएएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची आज-कल में जारी हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Sharma

CM Sharma,CM Sharma,CM Sharma

IAS And IPS Transfer List : जयपुर। राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद से ही प्रदेश की नौकरशाही में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। आईएएस-आईपीएस और आरएएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची आज-कल में जारी हो सकती है। इसे लेकर कार्मिक विभाग ने भी तैयारी कर ली है। तबादला सूची को लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर मंथन हो चुका है। बताया जा रहा है कि एक-एक नाम पर गंभीरता से विचार हुआ है। सचिवालय में तैनात कई आईएएस अधिकारियों को बाहर भेजा जा सकता है, वहीं कई अधिकारियों को सचिवालय में लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों की ली 'क्लास', बोले संगठित अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

कई जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को भी बदला जा सकता है। हालांकि, पहले यह माना जा रहा था कि नए साल की शुरुआत में अधिकारियों की तबादला सूची आएगी, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दो बार दिल्ली जाने के बाद यह कयास शुरू हो गए थे कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।