जयपुर।
फिल्म पद्मावती को लेकर उपजे आक्रोश के बाद अब राज्य सरकार ने राजपूत समुदाय को खुश करने की कवायद शुरू कर दी है। राज्य सरकार अब पुरातत्व विभाग की मार्फत चित्तौडग़ढ़ राजकीय संग्रहालय में रानी पद्मावती का क्ले मॉडल यानी विशेष मिट्टी का बना प्रतिरूप लगवाएगी। पुरातत्व विभाग ने आनन फानन में पद्मावती के क्ले मॉडल बनवाने की कवायद भी शुरू कर दी है।
पुरातत्व विभाग चित्तौडग़ढ़ संग्रहालय में बनी पेंटिंग्स के आधार पर पद्मावती के क्ले मॉडल बनवा रहा है। क्ले मॉडल विशेष मिट्टी से बने ऐसे मॉडल होंगे, जो हूबहू पद्मावती के प्रतिरूप लगेंगे। विभाग ने क्ले मॉडल बनाने के लिए पद्मावती की चित्तौडग़ढ़ में उपलब्ध पेंटिंग्स को चुना है।
पद्मावती का इतिहास 500 साल से ज्यादा पुराना है और उस समय का कोई चित्र मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि चित्तौडग़ढ़ में पद्मावती की जो पेंटिंग्स उपलब्ध है, वे चित्तौड़ की लोक मान्यताओं और कवि मलिक मोहम्मद जायसी के साहित्य में वर्णन पर आधारित हैं।
पद्मावती का चेहरा और शारीरिक सौष्ठव पेंटिंग्स में जैसा दिखाया गया है, वैसा ही नजर आएगा। पद्मावती के ऐतिहासिक जौहर के सीन को भी संग्रहालय में रीक्रिएट किया जाएगा।