20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक, मुस्लिम वोटर लुभाने के लिए हज यात्रा की सस्ती

केंद्र सरकार ने हज पर लगने वाले जीएसटी को 18 फीसदी घटाकर 5 फीसदी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

पुष्पेंद्र सिंह शेखावत/जयपुर। केंद्र सरकार ने हज पर लगने वाले जीएसटी को 18 फीसदी घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इससे हज-2019 में राजस्थान के हाजियों को ही करीब 4 करोड़ रुपए की बचत होगी। साथ ही जयपुर से सऊदी अरब के हवाई किराए में भी कमी आएगी। मोदी सरकार का यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों को लुभाने का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। केन्द्र के इस कदम का प्रदेश के मुसलमानों ने स्वागत किया है।

ऐसे होगी बचत

वर्ष 2018 में जहां पहले हज यात्रियों का पूरा किराया 60,261 रुपए था, उस पर कुल जीएसटी के10,850 रुपए लगते थे। वहीं अब एक हज यात्री को हज के 60,261 रुपए देने होंगे, जिस पर मात्र 3000 रुपए का जीएसटी लगेगा। इससे प्रत्येक यात्री को लगभग 7850 रुपए की बचत होगी। इसके अलावा अन्य इम्बारकेशन प्वॉइंट से भी हवाई किराए में बड़ी कमी आएगी।

बढ़ी ऑनलाइन आवेदनों की संख्या
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि हज 2019 के लिए 2 लाख 67 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 1,64,902 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। प्रदेश में कुल 10,750 लोगों ने हज के लिए आवेदन किए हैं। इनमें सोसायटी की ओर से जो भी आवेदन किए गए हैं, वे पूरे ऑनलाइन किए गए हैं।

फैक्ट फाइल

5264 राजस्थान का कोटा
703 रिजर्व कोटा

4535 कुर्रा खोला
26 मुस्लिम महिलाएं बिना 'मेहरमÓ (पुरुष रिश्तेदार) हज यात्रा पर जाएंगी