
जयपुर/भरतपुर।
भरतपुर के जुनैद-नासिर किडनैप-हत्याकांड मामला दो राज्यों राजस्थान और हरियाणा के बीच गरमाया हुआ है। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के आठ और आरोपियों की पहचान करते हुए उनके फोटो हरियाणा पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी लग्जरी वाहन में दोनों को डालकर ले गए थे। पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, जब वे अधमरे हो गए, तो पकड़े जाने के डर से उन्हें उनकी ही गाड़ी में भिवानी जिले के लोहारू थाने के गांव बारवास की बणी में जलाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिंकू सैनी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। रिंकू से पूछताछ के बाद ही आठ आरोपियों के फोटो जारी किए गए हैं।
इनके जारी किए फोटो
पुलिस की ओर से जिन आठ आरोपियों के फोटो जारी किए हैं, उनमें अनिल मूलथान नूंह, श्रीकांत मरोड़ा, कालू निवासी कैथल, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, विकास जींद, मोनू राणा निवासी पालूवास भिवानी, गोगी निवासी भिवानी, किशोर निवासी घरौंदा करनाल शामिल हैं। एफआईआर में अनिल मुलथान, श्रीकांत, रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका, लोकेश सिंगला निवासी होडल व मोनू निवासी मानेसर के नाम थे।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी ने पूछताछ में बताया गया है कि दो लोगों की टीम राजस्थान के गोपालगढ़ थाना इलाके में आई थी। यहां से वह जुनैद व नासिर को उठाकर ले गई थी। इन दोनों के साथ पहले मारपीट की गई। एक स्कार्पियो गाड़ी में दोनों को ले जाया गया था। दोनों को ले जाने वाले दो आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
एडीजी क्राइम ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हरियाणा इलाके में कुछ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज से भी अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। हरियाणा से बरामद स्कार्पियो में कुछ खून के धब्बे मिले हैं। अब उनकी जांच कराई जा रही है कि वह जुनैद व नासिर के ही हैं।
सीबीआई जांच की उठी मांग
हरियाणा के नगीना थाने के गांव मरोड़ा में आरोपी श्रीकांत के घर दबिश में उसकी पत्नी के साथ मारपीट व उसका गर्भपात होने के मामले में भी कुछ संगठन लामबंद हो गए हैं। राजस्थान व हरियाणा के संगठनों के पदाधिकारियों ने हथीन में महापंचायत की। इसमें वक्ताओं ने कहा कि जांच के नाम पर राजस्थान पुलिस बेगुनाहों को फंसा रही है। अगर ऐसे ही रहा तो आंदोलन किया जाएगा। इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, ताकि सच का खुलासा हो सके। ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा। अगली महापंचायत भिवानी और सोहना में करने की घोषणा भी की गई।
हरियाणा विधानसभा में हंगामा
हरियाणा विधानसभा में जहां कांग्रेस विधायकों ने जुनैद व नासिर की हत्या का मुद्दा उठाया, वहीं भाजपा विधायकों ने श्रीकांत के घर दबिश व मोनू मानेसर को फंसाने का आरोप लगाते हुए मुद्दा उठाया। इसको लेकर हंगामा भी हुआ।
यह है मामला
गत 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में ईस्माइल पुत्र खालिद मेव निवासी घाटमीका ने अपने चचेरे भाइयों जुनैद पुत्र हारुन व नासिर पुत्र गनी का अपहरण कर ले जाने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पहाड़ी व गोपालगढ़ पुलिस के अलावा परिजनों के पास भिवानी पुलिस का फोन पहुंचा कि बोलेरो गाड़ी में दो शव बरामद हुए हैं, जो कंकाल बन चुके हैं। इसके बाद बरामद नर कंकाल जुनैद व नासिर के ही होने की पुष्टि हुई थी।
Published on:
23 Feb 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
