1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: चिकित्सा मंत्री खींवसर पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी के बाद मां का निधन

Rajasthan News: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की माताजी स्नेहलता सिंह का शुक्रवार को जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Snehlata Singh passed away

फोटो- पत्रिका नेटर्वक

Rajasthan News: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की माताजी स्नेहलता सिंह का शुक्रवार को जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में निधन हो गया। 93 वर्षीय स्नेहलता सिंह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। सूचना मिलते ही मंत्री खींवसर तुरंत अस्पताल पहुंचे। उनके निधन की खबर फैलते ही खींवसर और जयपुर सहित पूरे राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई।

मंत्री खींवसर की माताजी स्नेहलता सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जी की पूज्य माताजी स्नेहलता कुमारी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुख सहने करने की शक्ति प्रदान करे।

जानकारी के मुताबिक स्नेहलता सिंह पिछले कुछ महीनों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। उनकी हालत गुरुवार रात से और गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके। स्नेहलता सिंह के निधन के बाद उनके पैतृक गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है।