11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: राजस्थान में यहां भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, तेज बरसात के बाद गिरी छत, महिला की मौत

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। पूर्वी राजस्थान में गुरुवार और पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification
rain in rajasthan

फोटो पत्रिका

Rajasthan Rain Alert : जयपुर। राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। पूर्वी राजस्थान में गुरुवार और पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर-चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है।

इसके असर से गुरुवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना है। भरतपुर संभाग में एक तो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने और 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। इधर, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिम राज में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

हनुमानगढ़ में तेज बरसात के बाद गिरी छत, महिला की मौत

तेज बारिश की वजह से हनुमानगढ़ जंक्शन की आईटीआई बस्ती में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक मलकीत कौर (58) पत्नी बाज सिंह रात को घर में सो रही थी। अचानक मकान की छत गिर गई। इससे मलकीत की मौके पर मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को चोटें आई। हनुमानगढ़ जिले में बुधवार तडक़े हुई तेज बारिश से शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। सुबह लोगों की आंखें खुली तो उनके सामने गलियां तालाब बनी नजर आई।