
File Photo
Rajasthan Rains Update : राजस्थान मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी हैं। बीते 24 घंटों में आधा दर्जन जिलों में मूसलाधार बरसात होने से जहां बरसात का औसत बढ़कर 521.17 मिलीमीटर पहुंच गया जो सामान्य वर्षा से लगभग 54 प्रतिशत अधिक हैं। इससे बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिले भी बारिश की कमी से बाहर निकल आने से अब केवल सलूंबर जिला ही ऐसा बचा है जहां वर्षा की कमी बनी हुई हैं।
राजस्थान में मंगलवार को भी मौसम विभाग ने सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर एवं जालोर में अतिभारी, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जैसलमेर, जोधपुर एवं पाली जिले में भारी बरसात की संभावना जताई हैं।
यह भी पढ़ें -
जल संसाधन विभाग के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे तक प्राप्त बरसात के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के 571 स्थानों पर बरसात हुई। जिसमें प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में सर्वाधिक एवं अत्यधिक 260 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि प्रदेश के 14 स्थानों पर 115.6 से 204.4 मिलीमीटर के बीच बहुत भारी वर्षा एवं 51 जगहों पर 64.5 से 115.5 मिलीमीटर के बीच भारी बारिश हुई। इस दौरान बांसवाड़ा के भुंगरा में 195, सलोपत में 163, बागीदोरा में 148, अरथुना में 147, सज्जनगढ़ में 145, गढ़ी में 146, दानपुर में 127, केशरपुर में 132, घाटोल में 117, लोहारिया में 114, शेरगढ़ में 114, माही डेम 120, कुशालगढ़ में 95 एवं जगपुरा में 84 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई।
इसी तरह भीलवाड़ा जिले में इस दौरान करेड़ा में 138, करोइकला में 101, बागोर में 85, शहादा में 84, मेजा डेम 83 एवंगंगापुर में 80 मिलीमीटर बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ जिले में गंभीरी डेम 95, निम्बाहेड़ा में 92, कपासन में 85 एवं बस्सी डेम 86 मिलीमीटर वर्षा हुई। डूंगरपुर जिले के चिखली में 132, साबला में 97 एवं गलियाकोट में 81 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़ में 133, सुहागपुरा एवं गाडोला में 110-110, दालोत में 107, अरनोद में 106 एवं छोटी सादड़ी में 82 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि शाहपुरा जिले के नाहरसागर में 95, जहाजपुर में 90 एवं उम्मेद सागर में 86 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान 50 से अधिक स्थानों पर 50 मिलीमीटर और इससे अधिक वर्षा हुई।
अच्छी बरसात का दौर जारी रहने से प्रदेश के 50 जिलों में अब तक 23 जिलों में असामान्य, 17 जिलों में सामान्य से अधिक तथा नौ जिलों में सामान्य वर्षा हो चुकी हैं और केवल सलूंबर जिला ही ऐसा बचा है जहां अभी भी बरसात की कमी बनी हुई हैं। प्रदेश में अच्छी वर्षा के कारण छोटे बड़े 691 में 225 बांध लबालब हो चुके हैं जबकि 333 बांध आंशिक रुप से भर चुके हैं। बांधों की भराव क्षमता 12900.82 एमक्यूएम की तुलना में अब तक इनका जलस्तर 8534.13 एमक्यूएम हो गया हैं जो भराव क्षमता का 66.15 प्रतिशत है। टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध का जलस्तर 113.75 आरएल मीटर पहुंच गया हैं।
यह भी पढ़ें -
Published on:
26 Aug 2024 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
