
राजस्थान हाईकोर्ट व सभी अधीनस्थ अदालतों में आज से बदला समय
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट व सभी अधीनस्थ अदालतों में शुक्रवार से कार्यालय का समय बदल गया है। गर्मी को देखते हुए समय परिवर्तित किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार 10 मार्च से 2 जुलाई 2023 तक के लिए समय बदला गया है। नई समय सारिणी के मुताबिक इस अवधि के दौरान हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा कार्यालय का समय प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
वहीं अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायालय समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक रहेगा तथा कार्यालय समय प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इस दौरान पीठासीन अधिकारी प्रातः 7ः30 बजे से 8 बजे तक व 12ः30 बजे से 1 बजे तक चैम्बर्स में कार्य करेंगे।
यहां आपको बता दें एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल 15 से 17 मार्च के बीच विधानसभा में रखा जाएगा। बैठक में इस पर फैसला हुआ है। 21 मार्च के आसपास विधानसभा में इस बिल को पारित करवाने की कोशिश होगी।
Published on:
10 Mar 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
