31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur : आवासन मंडल मानसरोवर में लाएगा फार्म हाउस योजना

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) मानसरोवर योजना में फार्म हाउस योजना (Farm House Scheme in Mansarovar Yojana) लाएगा। आवासीय योजना प्रताप नगर सेक्टर 8 और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 1052 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 246वीं बोर्ड बैठक इसे लेकर निर्णय लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur : आवासन मंडल मानसरोवर में लाएगा फार्म हाउस योजना

Jaipur : आवासन मंडल मानसरोवर में लाएगा फार्म हाउस योजना

आवासन मंडल मानसरोवर में लाएगा फार्म हाउस योजना

- राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल ने किया निर्णय
- अलवर के भिवाड़ी और जयपुर के प्रताप नगर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनेंगे 1052 फ्लैट्स

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) मानसरोवर योजना में फार्म हाउस योजना (Farm House Scheme in Mansarovar Yojana) लाएगा। आवासीय योजना प्रताप नगर सेक्टर 8 और अलवर के भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 1052 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 246वीं बोर्ड बैठक इसे लेकर निर्णय लिया गया।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अलवर के भिवाड़ी स्थित अरावली विहार योजना में ईडब्लूएस के 536 और एलआईजी के 272 फ्लैट्स सहित 808 फ्लैटस ( जी+3) का निर्माण करवाया जाएगा। जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 8 में ईडब्लूएस के 130 और एलआईजी के 114 सहित 244 फ्लैट्स (जी+12) का निर्माण करवाया जाएगा।

फार्म हाउस योजना
आयुक्त ने बताया कि मंडल की मानसरोवर योजना में फार्म हाउस योजना लॉन्च की जाएगी। इसमें 10 फार्म हाउस बनाए जाएंगे। फार्म हाउस योजना के भूखण्ड नीलाम करने से पहले 15 दिवस का सार्वजनिक नोटिस जारी कर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।