28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बड़े बजरी कारोबारियों पर CBI ने कसा शिकंजा, 7 जिलों में 10 जगह मिले अहम सबूत, भीलवाड़ा में 20 लाख जब्त

Rajasthan News : सीबीआई की टीम ने जयपुर, टोंक, बूंदी, भरतपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और नागौर में 10 स्थानों पर छापे मारे गए। टीम ने छापेमारी के दौरान इन स्थानों पर मिले दस्तावेजों को भी जब्त किया है।

2 min read
Google source verification
cbi raid

Rajasthan illegal sand mining case : जयपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), जयपुर शाखा ने शनिवार को करीब सात जिलों में खनन मामलों से जुड़े अलग अलग स्थानों पर छापा मारकर दस्तावेज नकदी और कुछ हथियार जब्त किए है। जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, उनमें राज्य के एक प्रमुख रेत व्यापारी के कार्यालय और आवास शामिल हैं।

सीबीआई की टीम ने जयपुर, टोंक, बूंदी, भरतपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और नागौर में 10 स्थानों पर छापे मारे गए। टीम ने छापेमारी के दौरान इन स्थानों पर मिले दस्तावेजों को भी जब्त किया है। जब्त दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने भीलवाड़ा में 20 लाख रुपए भी जब्त किए है।

भीलवाड़ा में हुई कार्रवाई

अवैध बजरी खनन के मामले में जोधपुर की सीबीआई टीम ने शनिवार दोपहर अचानक भीलवाड़ा के रमा विहार में बजरी के लीज धारक संजय गर्ग के कार्यालय पर छापा मारा। खनिज विभाग ने संजय गर्ग के नाम पर दो बजरी की लीज जारी की थी। एक भीलवाड़ा तहसील के हमीरगढ़, कान्याखेड़ी, मंगरोप तथा दूसरी मांडलगढ़ क्षेत्र। भीलवाड़ा की लीज 4 दिसंबर 2023 को समाप्त हो गई थी। लेकिन 6 माह के लिए स्टॉक को समाप्त करने के लिए विभाग ने टीपी दे रखी थी। इसके चलते बनास नदी से बजरी का दोहन हो रहा था। जबकि मांडलगढ़ क्षेत्र की लीज 2023 में ही समाप्त हो गई थी

यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान में लोगों की बल्ले-बल्ले, आधी रेट पर मिलेगी बजरी

टोंक में पहुंची सीबीआई टीम

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के धांधोली मोड़ स्थित बजरी रॉयल्टी नाके पर शनिवार को सीबीआई टीम संभावित बजरी खनन एवं परिवहन मामले को लेकर नाके में घंटों तक दस्तावेज खंगालने के साथ जांच में जुटी रही।

सीबीआई ने नही डाली दबिश

बजरी कारोबारी मेघराज सिंह शेखावत ने एक बयान जारी करके कहा कि मेरे किसी ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश नहीं दी है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए थे निर्देश

अदालत ने सीबीआई को चंबल और बनास नदियों के आस-पास के इलाकों में इसी तरह के माफियाओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच करने के लिए भी कहा है, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने एक नया मामला दर्ज किया है। शनिवार को छापेमारी अवैध बजरी खनन के संबंध में दर्ज एफआईआर की जांच के तहत की गई।

न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई

बूंदी पुलिस ने 29 सितंबर 2023 को 10 डंपर अवैध बजरी के पकड़े थे। इनमें से एक डंपर अवैध बजरी का जहाजपुर का था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। न्यायालय ने जहाजपुर के डंपर चालक की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में पहुंचा। न्यायालय ने सरकार व पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए। सरकार के गंभीरता से नहीं लेने पर न्यायालय ने इसकी जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें : Dausa News : हिंदी की जगह अंग्रेजी में थमाया पेपर, स्टूडेंट्स ने पकड़ लिया अपना माथा

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाला गुजरात में दबोचा, हथियार बरामद