18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert : मौसम विभाग का आया ताजा अलर्ट, 3 घंटे में इन-इन जिलों में होगी बारिश

Rajasthan IMD Rain Alert : राजस्थान में मानसून ब्रेक की वजह से मौसम शुष्क और धूप निकलने से लोग तेज बारिश का इंतजार कर रहे है। इस बीच मौसम के करवट बदलने के संकेत मिल रहे है।

2 min read
Google source verification
rajasthan_imd_rain_alert.jpg

Rajasthan IMD Rain Alert

Rajasthan IMD Rain Alert : राजस्थान में मानसून ब्रेक की वजह से मौसम शुष्क और धूप निकलने से लोग तेज बारिश का इंतजार कर रहे है। इस बीच मौसम के करवट बदलने के संकेत मिल रहे है। मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के माने तो 20 अगस्त से मौसम फिर बदलेगा और अच्छी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने 15 और 16 अगस्त को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मानसून की बेरुखी से किसान चिंतित हैं। बारिश नहीं होने से फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। यदि समय रहते बारिश नहीं होती है तो फसलों में खासा नुकसान उठाना पड़ेगा।

इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने मंगलवार शाम को लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए येलो अलर्ट में अगले तीन घंटे में जयपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें : IMD Weather Update : मौसम विभाग ने बताया- इसलिए नहीं हो रही बारिश, जानें अब कब होगी झमाझम बारिश

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
मौसम विभाग की वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रतापगढ़, धारियावाद, अरनोद, करौली के टोडाभीम, माउंटआबू, भरतपुर के नगर और उदयपुर में बारिश हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में हल्की बारिश हुई दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : ब्रेक के बाद मानसून की होगी जोरदार बारिश से एंट्री! जानिए क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग