जयपुर

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के 18 जिलों में आज तीन घंटे में झमाझम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का डबल अलर्ट जारी

Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग ने आज 26 जुलाई के लिए 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। तीन जिलों में भारी बारिश तो 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग ने आज 26 जुलाई के लिए 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। तीन जिलों में भारी बारिश तो 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तीन जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अजमेर, नागौर, टोंक जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक दो दौर भारी बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली के साथ इसके साथ 30-50 KMPH रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें

Diggi Kalyandhani Lakhi Padyatra : डिग्गी की राह में गड्ढे ही गड्ढे, श्रद्धा की राह में सड़कें बनीं परीक्षा, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

मौसम विभाग का 15 जिलों के येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 15 जिलों के येलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके तहत झालावाड़,चूरू, झुंझुनूं, सीकर, भीलवाड़ा, पाली, बूंदी, जयपुर, जयपुर शहर, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर,दौसा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली के साथ इसके साथ 20-30 KMPH गति से हवा चलने की भी संभावना है।

28 से 31 जुलाई तक भारी व अतिभारी बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

सुबह से हो रही है जयपुर में झमाझम बारिश

जयपुर में मौसम ने शुक्रवार से ही करवट ले रखी थी। पूरे दिन बादल व सूरज की लुका छिपी चल रही थी। इसका अंजाम रात को देखने को मिला। शनिवार अलसुबह तकरीबन 3.10 बजे जयपुर में झमाझम बारिश हुई। यह बारिश का दौर सुबह 5 बजे तक जारी रहा है। सुबह 5 बजे के बाद 7 बजे तक अभी रिमझिम बारिश चल रही है। संभावना है कि आज जयपुर में जमकर बारिश होगी। सुबह 7 बजे अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

झालावाड़ में स्कूल छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सचिन पायलट ने जांच की मांग की, अशोक गहलोत भी बोले

Published on:
26 Jul 2025 07:18 am
Also Read
View All

अगली खबर