2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान उद्योग में डिजिटलकरण की ओर बड़ा कदम,‘सरल’ सॉफ्टवेयर की लॉन्चिंग, कारोबार में आएगी नई क्रांति

Digital India: राजसिको का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘सरल’ करेगा इन्वेंट्री और बिलिंग प्रक्रिया को आसान, ‘सरल’ सॉफ्टवेयर से एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स का संचालन होगा और भी तेज और पारदर्शी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 21, 2025

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने राजस्थली के सेन्ट्रलाईज इन्वेन्ट्री, सेल्स, बिलिंग एवं एयर कार्गो कॉम्पलेक्स के सॉफ्टवेयर ‘‘सरल’’ की लॉंचिंग की

Air Cargo: जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) द्वारा विकसित ‘सरल’ सॉफ्टवेयर का शुभारंभ सचिवालय में किया। यह अत्याधुनिक ईआरपी सिस्टम अब राजसिको की इन्वेंट्री, सेल्स, बिलिंग और एयर कार्गो कॉम्पलेक्स के सभी कार्यों को केंद्रीकृत और डिजिटाइज़ करेगा।

मंत्री राठौड़ ने बताया कि एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, जो हर साल लगभग 9,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करता है, अब ‘सरल’ सॉफ्टवेयर से और अधिक दक्षता से संचालित होगा। इससे इनबाउंड कार्गो रजिस्ट्रेशन, प्री-डिपॉजिट अकाउंट, पेमेंट गेटवे ऑपरेशन, वेयरहाउस प्रबंधन, और मास्टर एयरवे बिल नंबर से उत्पाद पृथक्करण जैसे कार्य स्वचालित होंगे। इससे कार्यों की स्पीड, पारदर्शिता और डेटा नियंत्रण में बढ़ोतरी होगी।


यह भी पढ़ें: Housing Lottery: जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम्स, सिर्फ 7 दिन में आवेदन का आंकड़ा कर देगा आपको हैरान, अंतिम तिथि नजदीक

डिजिटल बारकोडिंग, जीएसटी प्रबंधन, रेवेन्यू ट्रैकिंग और उपभोक्ता संतुष्टि के लिए भी ‘सरल’ एक क्रांतिकारी पहल मानी जा रही है। इससे उत्पादों की बर्बादी रुकेगी, समयबद्ध सप्लाई संभव होगी और प्रभावी विपणन में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर राजसिको की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. आरुषि अजेय मलिक ने बताया कि राजस्थली के हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए लंदन, सिंगापुर, दुबई, जयपुर, आगरा, हरिद्वार, बद्रीनाथ सहित देश-विदेश के प्रमुख स्थानों पर फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर विक्रय केंद्र खोले जाएंगे।

इससे राजस्थान के पारंपरिक हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान मिलने की उम्मीद है।यह पहल राजस्थान को डिजिटल व्यापार और निर्यात के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ERCP Project: राजस्थान के 16 जिलों में जल क्रांति की दस्तक, अब आपके इलाके तक पहुंचेगा पानी