
विशाल यादव। फोटो: पत्रिका
जयपुर। राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस ने दिल्ली स्थित नौसेना भवन से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे यूडीसी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। महानिरीक्षक पुलिस (सीआइडी सुरक्षा) विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी स्थित पुनसिका निवासी विशाल यादव को गिरफ्तार किया। जानकारी में सामने आया कि वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना सहित अन्य गुप्त जानकारी पाक को दे रहा था।
पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों की ओर से की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर सीआइडी इंटेलिजेंस राजस्थान लगातार निगरानी रख रही थी। निगरानी के दौरान सामने आया कि नौसेना भवन दिल्ली में डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड में कार्यरत विशाल यादव सोशल मीडिया के माध्यम से एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर (छद्म नाम) प्रिया शर्मा के निरंतर संपर्क में था। यह महिला विशाल को पैसों का लालच देकर नौसेना भवन से सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं निकालने के लिए उकसा रही थी।
आरोपी के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेन्सियों में हड़कंप मच गया। भारतीय गुप्तचर एजेंसियां आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन के फॉरेंसिक विश्लेषण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो गंभीर हैं।
आरोपी विशाल के मोबाइल से मिली चैट और दस्तावेजों के अवलोकन से पता चला है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर अभियान के दौरान भी नौसेना और अन्य रक्षा संबंधी गोपनीय सूचनाएं महिला पाक हैंडलर को उपलब्ध कराई थीं। वह लंबे समय से जासूसी कर रहा था। आरोपी से जयपुर में विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं।
Updated on:
26 Jun 2025 05:01 pm
Published on:
26 Jun 2025 06:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
