1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan IPS Transfer List : 24 में से 11 IPS अफसर ऐसे जिनका 7 ​दिन में ही फिर से हुआ तबादला

Rajasthan IPS Transfer List : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने ब्योरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। 396 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद देर रात 24 आईपीएस अधिकारियों को इधर—उधर किया गया।

2 min read
Google source verification
ips_transfer_list.jpg

Rajasthan IPS Transfer List : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने ब्योरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। 396 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद देर रात 24 आईपीएस अधिकारियों को इधर—उधर किया गया। आईपीएस स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय एसीबी में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर लगाया गया है। वहीं, 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में खास बात ये है कि 11 आईपीएस अफसर ऐसे हैं, जिनका सात दिन में दूसरी बार ट्रांसफर हुआ है।

कार्मिक विभाग की ओर से 16 फरवरी को 65 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। जिनमें 11 अधिकारी ऐसे थे, जिनका अब सात में फिर से ट्रांसफर हुआ है। आईपीएस अधिकारी भुवन भूषण यादव को सीकर, राजन दुष्यंत को भीलवाड़ा, पूजा अवाना को फलोदी, विनीत बंसल को केकड़ी, श्याम सिंह को डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह को ब्यावर, अनिल कुमार को सिरोही, ज्ञानचंद यादव को जालौर, राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं, वंदिता राणा को कोटपूतली—बहरोड़ और जेस्ठा मैत्रीय को भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी लिस्ट के मुताबिक 11 जिलों के एसपी के अलावा 13 आईपीएस अफसरों को भी इधर—उधर किया गया है। जिनमें स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय एसीबी में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), बिपिन कुमार पाण्डेय को टेलिकॉम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भूपेन्द्र साहू को तकनीकी सेवा विभाग में एडीजी सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, आईजी इन्टेलिजेंस जय नारायण को सिविल राइट्स, डीआईजी अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय से एस. एस. बी, अनिल कुमार-।। को भर्ती एंव पदोन्नति बोर्ड में डीआईजी के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा शंकर दत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग जयपुर, राजेश कुमार यादव को जोधपुर शहर पुलिस कमिश्ननर, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, सुरेंद्र सिंह को कमांडेंट 8वीं बटालियन आर ए सी नई दिल्ली, आलोक श्रीवास्तव को जोधपुर के पुलिस कमिश्नरी, सागर को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर और राममूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर लगाया गया है।